×

चलते चलते छत से गिरा अस्पताल में लगा पंखा, बाल बाल बचे मरीज और उनके परिजन

जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड नंबर चार के पेइंग रूम में टंगा छत का पंखा अचानक टूटकर मरीजों के बेड के बीच में आ गिरा। पंखा गिरते ही वार्ड में भगदड़ मच गई और लोग खौफजदा हो गये।

zafar
Published on: 4 April 2017 7:38 AM IST
चलते चलते छत से गिरा अस्पताल में लगा पंखा, बाल बाल बचे मरीज और उनके परिजन
X

चलते चलते छत से गिरा अस्पताल में लगा पंखा, बाल बाल बचे मरीज और उनके परिजन

बहराइच: सरकारी लापरवाही किस तरह जानलेवा बन सकती है, इसकी एक बानगी सोमवार को बहराइच में देखने को मिली। यहां जिला चिकित्सालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब अस्पताल के एक वार्ड में टंगा छत का पंखा चलते चलते नीचे मरीजों के बीच आ गिरा। कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन पंखा गिरने से बेड पर लेटे मरीज और उनके पास मौजूद तीमारदार बाल बाल बच गए।

जब छत से गिरा पंखा

जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड नंबर चार के पेइंग रूम में टंगा छत का पंखा अचानक टूटकर मरीजों के बेड के बीच में आ गिरा।

पंखा गिरते ही वार्ड में भगदड़ मच गई और लोग खौफजदा होकर अधर उधर भागने लगे।

मरीजों के तीमारदार इस घटना से आक्रोशित हो उठे और सीएमएस से इसकी शिकायत की।

खबर पाकर सीएमएस तत्काल वार्ड में पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।

लोगों में आक्रोश

सीएमएस डॉ. डीके सिंह के अनुसार पंखे का रॉड टूट जाने से यह दुर्घटना हुई।

तीमारदारों का कहना है कि पंखे का रॉड घटिया क्वालिटी का था और काफी दिनों से बदला भी नहीं गया था।

सीएमएस ने तत्काल सभी पंखों के रॉड चेक करवाने और जरूरत के अनुसार बदलने का आश्वासन दिया है।

बहरहाल, पंखे की जद में आने से बचे मरीज और उनके परिजन अब भी खौफजदा है, और अस्पताल की लापरवाही पर आक्रोशित भी हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

चलते चलते छत से गिरा अस्पताल में लगा पंखा, बाल बाल बचे मरीज और उनके परिजन

चलते चलते छत से गिरा अस्पताल में लगा पंखा, बाल बाल बचे मरीज और उनके परिजन

चलते चलते छत से गिरा अस्पताल में लगा पंखा, बाल बाल बचे मरीज और उनके परिजन

zafar

zafar

Next Story