×

Prayagraj News: बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के प्राइमरी विभाग द्वारा 'वार्षिक खेल दिवस' का धूमधाम से किया गया आयोजन

Prayagraj News: प्रयागराज के बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के प्राइमरी विभाग द्वारा 'वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के खेल विभाग के निर्देशक प्रोफेसर हर्ष कुमार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 3 Dec 2022 1:04 PM GMT
Prayagraj News
X

बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चें (सोशल मीडिया)

Prayagraj News: प्रयागराज के बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के प्राइमरी विभाग द्वारा 'वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के खेल विभाग के निर्देशक प्रोफेसर हर्ष कुमार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम स्कूल के विशाल खेल के मैदान में प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। अतिथियों के बैठने के लिए एक विशाल मंच का तथा अभिभावकों के बैठने के लिए एक अस्थायी विशाल बैठक का निर्माण किया गया था।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर शमिता द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर हर्ष कुमार, विशिष्ट अतिथि कैलाश जी (खंड शिक्षा अधिकारी चाका ) ,बेथनी एजुकेशनल सोसाइटी पूर्वी प्रान्त की सहायक प्रांतीय मैनेजर सिस्टर अनीता मोरस, फादर यूजीन मस्करेनस, फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस, तथा सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया | छात्रों द्वारा बैंड बजा कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत चारों सदनों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए झंडे को सलामी दी गयी।

प्रधानाचार्या सिस्टर शमिता द्वारा चारों सदनों के छात्रों को शपथ दिलाई गई और गुब्बारे उड़ाकर छात्रों की प्रगति की उड़ान का संदेश प्रसारित किया गया | इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या सिस्टर बीना , हेड मिस्ट्रेस सिस्टर मारीक्लेयर, सिस्टर सवीना, लोकल मैनेजर सिस्टर जीना , स्पोर्ट शिक्षक दीपक कुमार, मो. साबीर,प्रीति सिंह, रिपसी मेहरोत्रा, साधना गिरी , ऋचा पांडे, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



चारों सदनों के छात्रों ने 70 मीटर हर्डल रेस, 200 मीटर हर्डल रेस, 400 मीटर रिले रेस,रैबिट -कैरेट रेस , हौपिग रेस, पिंग पौंग रेस , शेफ रेस , कोइन रेस,मैट रेस जैसे विभिन्न खेलों में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की | प्रतिभागियों ने अपने कौशल पूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को चकित कर दिया | मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर हर्ष कुमार ,विशिष्ट अतिथि कैलाश जी एजुकेशन काउंसलर अनीता मोरस तथा प्रधानाचार्या सिस्टर शमिता द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र , स्वर्ण -रजत -कांस्य पदक दिए गये | विजेता टीम( ग्रीन हाउस )और उपविजेता टीम (गोल्ड हाउस) को शील्ड देकर सम्मानित किया गया | तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे | कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न प्रकार की ड्रिलों को ( डिजनी वर्ल्ड,चक दे इंडिया, शाका लाका बूम बूम ,खुशी के रंग आदि)प्रस्तुत कर छोटे छोटे बच्चों ने दर्शकों के मन मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा मंच से छात्रों को संबोधित किया गया, जिसमें खेल गतिविधियों को करने के कई फायदे बताएं गये।

उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, कार्यक्रम, व्यवस्था और ऊर्जावान छात्रों के प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की | प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि तथा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया,साथ ही खेल के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ साथ विभिन्न खेलों द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है | खेल दिवस में छात्रों का भरपूर मनोरंजन होता है , छात्रों का शारीरिक विकास होता है

खेल के माध्यम से सम्मान ,प्रतिष्ठा तथा उन्नति के शिखर पर पहुंचा जा सकता है ,जिसकी शुरुआत इसी उम्र में हो जाती है | छात्रों को स्वावलंबी बनाने में तथा उनके चौमुखी विकास के लिए बेथनी कान्वेंट स्कूल नैनी, प्रयागराज निरन्तर प्रयासरत है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद भाषण और राष्ट्रगान से किया गया | वार्षिक खेल दिवस बेहद सफल और उद्देश्यपूर्ण रहा।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story