TRENDING TAGS :
सेंटर आफ एक्सीलेंस: ऐसे होगा विकसित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, सीएम योगी का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से स्वावलंबी बनाने तथा राज्य सरकार की औद्योगिकीकरण व विकास सम्बन्धी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं में विश्वविद्यालय के प्रभावी योगदान को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
लखनऊ: भारतीय संस्कृति से संबंधित शोध एवं प्रशिक्षण कार्य को वरीयता प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध नगर को बुद्धिज्म एवं भारतीय संस्कृति के सेंटर आफ एक्सलेंस के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
भारतवर्ष का सबसे उत्कृष्ट केंद्र होगा
इस विश्वविद्यालय को वर्तमान में लागू अधिनियम के अंर्तगत ही बुद्धिज्म एवं भारतीय संस्कृति से सम्बंधित शोध एवं प्रशिक्षण एवं स्टडी टुअर आदि के माध्यम से भारतवर्ष का सबसे उत्कृष्ट केंद्र बनाने के लिए कहा गया है।
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से स्वावलंबी बनाने का सीएम योगी का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से स्वावलंबी बनाने तथा राज्य सरकार की औद्योगिकीकरण व विकास सम्बन्धी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं में विश्वविद्यालय के प्रभावी योगदान को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
ये भी देखें: ‘बिहार में आतंकी लेंगे पनाह’: इस केन्द्रीय मंत्री ने दिया विवादित बयान, मचा घमासान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार व प्रशासनिक गतिविधियों के सुविधाजनक संचालन लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध नगर को एफिलेटिंग यूनिवर्सिटी के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।