×

UP के बेरोजगारों को लुभाने में जुटी सरकारें, चुनाव से पहले हो रही नौकरी की बरसात

aman
By aman
Published on: 28 Nov 2016 8:00 AM GMT
UP के बेरोजगारों को लुभाने में जुटी सरकारें, चुनाव से पहले हो रही नौकरी की बरसात
X

लखनऊ: यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र और राज्‍य केंद्र सरकारों में सूबे के बेरोजगारों को अपने अपने हथकंडों से रिझाने की होड़ मची है। इसी के तहत जहां एक ओर केंद्र सरकार की पहल पर राजधानी में दो दिवसीय 'मेगा जॉब फेयर' का मंगलवार से उद्घाटन हो रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्‍य सरकारों ने शिक्षा विभाग से लेकर पुलिस महकमे समेत तमाम विभागों में बेरोजगारों को खपाने की मुहिम तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें ...कैंडिडेट्स ले सकेंगे NET की OMR शीट की कॉपी, ऐसे करें आवेदन

4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

-भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय केे प्रोजेक्‍ट ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय और नेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने हाथ मिलाया है।

-दोनों ने साथ मिलकर 'सोशल एक्‍शन फॉर वेलफेयर एंड कल्‍चरल एडवांसमेंट' के बैनर तले राजधानी में एक मेगा जॉब फेयर की तैयारी की है।

-यह दो दिवसीय जॉब फेयर सिटी के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज कैंपस में 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कहां-कहां हैं नौकरी की संभावनाएं ...

150 से ज्यादा कंपनियां लगाएंगी कैंप

-जॉब फेयर का उद्घाटन कौशल विकास और उदयमिता राज्‍य मंत्री राजीव प्रताप रूडी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

-इसमें हेल्‍थ केयर, मीडिया, ब्‍यूटी वेलनेस, एग्रीकल्‍चर, आईटी सहित कई सेक्‍टर्स की करीब 150 से ज्‍यादा कंपनियां अपना कैंप लगाएंगी।

-इस फेयर के माध्‍यम से 4,000 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य रखा गया है।

-इसमें 10वीं पास से लेकर उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त बेरोजगार आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें ...माध्‍यमिक शिक्षक संघ और लुआक्‍टा ने की बैठक, अब साथ मिलकर करेंगे आंदोलन

शिक्षा विभाग में होगी 30 हजार पदों पर भर्ती

-एक ओर जहां केंद्र सरकार ने यूपी के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए अपनी कवायद तेज कर दी है।

-वहीं दूसरी ओर, यूपी की समाजवादी सरकार भी हर महकमे में बंपर भर्तियां कर रही है।

-अन्‍य विभागों में रिक्‍त पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी।

-यूपी के शिक्षा विभाग की बात करें तो बेसिक शिक्षा में चुनाव से पहले शिक्षकों की बंपर भर्तियांं होने वाली हैं।

-आचार संहिता लागू होने से पूर्व 30 हजार बेरोजगारों को बेसिक शिक्षा में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।

-इसमें टीईटी और बीएड पास बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।

इन-इन क्षेत्रों में भी जल्द होंगी भर्तियां...

अन्य पदों पर भर्ती की बन रही योजना

-सचिव बेसिक शिक्षा अजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों की भर्तियों पर विचार हो रहा है।

-यह पद पहले शिक्षामित्रों से भरे जाने थे पर अब राज्‍य सरकार की मंशा अलग से भर्ती करने की है।

-यह तो एक बानगी भर है, शिक्षा के अलावा पुलिस, चिकित्‍सा, अग्निशमन, ऊर्जा सहित अन्‍य विभागों के रिक्‍त पदों पर भी भर्ती करने केे लिए राज्‍य सरकार रणनीति बना रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story