×

सेंट्रल बार ने अधिवक्ता दिवस पर किया राजेंद्र बाबू के चित्र का अनावरण

राम केवी
Published on: 3 Dec 2019 8:46 PM IST
सेंट्रल बार ने अधिवक्ता दिवस पर किया राजेंद्र बाबू के चित्र का अनावरण
X

लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन के बाबू राजेंद्र प्रसाद सभागार में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ओझा व ज़िलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन संजीव पाण्डेय महामंत्री सेंट्रल बार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एडवोकेट के जन्म दिवस पर आयोजित अधिवक्ता दिवस के अवसर पर सेंट्रल बार के बाबू राजेंद्र प्रसाद हाल में उनके चित्र का अनावरण हुआ। इस के अलावा इस अवसर पर सेंट्रल बार के स्थाई सदस्यों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष आदेश कुमार सिंह एडवोकेट ने की। संयुक्त मंत्री प्रकाशन अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में राजेंद्र बाबू के चित्र के अनावरण के बाद जनपद न्यायाधीश /जिलाधिकारी लखनऊ को सरस्वती मूर्ति व शाल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष महासचिव को भी शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य अखिलेश अवस्थी, प्रशांत सिंह अटल व सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सबीह अहमद एडवोकेट, उपाध्यक्ष मध्य ध्रुव कुमार सिंह एडवोकेट, अमरेश पाल सिंह एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव एडवोकेट, संयुक्त सचिव नीरज कुमार यादव एडवोकेट, गोवर्धन लाल गुप्ता एडवोकेट, अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अनुज जैन एडवोकेट उपस्थित रहे।

इसके अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी वीपी सिंह चौहान एडवोकेट, सम्राट मिश्र एडवोकेट, संजय कुमार द्विवेदी राजा एडवोकेट, जगदीश प्रसाद वर्मा एडवोकेट, आलोक तिवारी एडवोकेट, सुशील कुमार शर्मा एडवोकेट तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी कुमारी नीलम रावत एडवोकेट, कुमारी अख्तर जहां एडवोकेट, कुमारी मधुलिका एडवोकेट, अजीत प्रताप सिंह एडवोकेट, मधुर कुमार पटेल एडवोकेट, अर्पित सिन्हा एडवोकेट तथा भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे



राम केवी

राम केवी

Next Story