×

सेंट्रल बार के अध्यक्ष आदेश व महासचिव संजीव मुख्यमंत्री से मिले

राम केवी
Published on: 24 Nov 2018 8:00 PM IST
सेंट्रल बार के अध्यक्ष आदेश व महासचिव संजीव मुख्यमंत्री से मिले
X

लखनऊ। सेंट्रल बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष आदेश कुमार सिंह और महासचिव संजीव पांडे ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं के रोजमर्रा के कार्यों से जुड़ी तमाम समस्याओं को सिलसिलेवार ढंग से मुख्यमंत्री को बताया गया। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें

कोरी जाति को SC सर्टिफिकेट देने का मामला, अब योगी दरबार में पहुंचा

महासचिव संजीव पांडे ने बताया कि बातचीत बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की स्थिति पर चिंता जताई और सिलसिलेवार ढंग से समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। श्री पांडे ने कहा कि जल्द ही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक और होगी जिसमें प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

सेंट्रल बार एसोसिएशन के आदेश सिंह अध्यक्ष, संजीव पांडेय महासचिव

उन्होंने कहा कि बातचीत में अधिवक्ताओं के स्टाइपैंड और पेंशन दिये जाऩे पर भी चर्चा हुई। निचली अदालतों में बार और बेंच के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई। निचली अदालतों में व्याप्त गंदगी और सफाई कराने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।



राम केवी

राम केवी

Next Story