TRENDING TAGS :
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचा
लखनऊः केंद्रीय निर्वाचन आयोग अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज यूपी पहुंच गया। अपने तीन दिन के दौरे पर आयोग विभिन्न राजनीतिक संगठनों के साथ बैठकर चुनावी रूपरेखा पर इन दलों से विचार विमर्श करेगा। इसके अलावा प्रदेश के आलाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेगा।
अपने दौरे के दूसरे दिन निर्वाचन आयोग मंडलायुक्तों के अलावा कई जिलो के डीएम और एसपी के साथ वीडियों कांफेसिंग करेगा। इसके अलावा आयकर बैंक परिवहन समेत चुनाव से जुडे अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रीय दलों के अलावा क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों अथवा उनके प्रतिनिधियों के साथ भी आयोग फीडबैक लेने का काम करेगा।
इस दौरान मुख्य सविच और प्रमुख सचिव आबकारी प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक की जाएगी। निर्वाचन आयोग चाहता है कि चुनाव की तिथि घोषित होने के पूर्व सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाए। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के बारे में भी निर्णय लेगा। चुनाव में मतदान प्रतिशत कैसे बढाया जाए इसके लिए प्रचार प्रसार की जरूरतों पर भी आयोग का जोर है।
दरअसल माना जा रहा है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों की घोषणा करना चाहता है। इसी को लेकर हर राज्य में आयोग की टीमों के के दौरे हो रहे है।