TRENDING TAGS :
केरल के साथ केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार, राज्य भी मदद के लिए आए आगे: मायावती
लखनऊ: गैर-बीजेपी शासित राज्य केरल से केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने इसकी निन्दा करते हुए राज्य में आई बाढ की विभीषका को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।
बसपा मुखिया ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सिर्फ खोखली बयानबाजी व घोषणाओं से ही संतुष्ट है। इनके मंत्री राज्यों के साथ वाद-विवाद में ही उलझे हुये हैं। केरल के करीब 10 लाख परिवारों ने अपना घर बार खो दिया है, वहां महाविपत्ति का माहौल है। ऐसे समय में केंद्र के साथ विभिन्न राज्यों की सरकारों को आगे आना चाहिए।
केंद्र सरकार का रवैया उदासीन: मायावती
मायावती ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि केरल के बाढ प्रभावित जनता की मदद में देश भर से हाथ उठ रहे हैं। पर केंद्र सरकार का रवैया उदासीन बना हुआ है। सरकार इस भीषण तबाही को ना तो राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रही है और ना ही केरल को अपने स्तर पर अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिये स्टेट जीएसटी के तहत सेस लगाने की अनुमति देने के मामले में गंभीर नजर आ रही है।
मायावती ने दक्षिण भारत ज़ोन के सभी राज्यों की यूनिट व शाखाओं को केरल को तन, मन, धन से सहयोग की अपील की है। केंद्र सरकार की निष्क्रियता की वजह से सीएम को दुनिया भर में रहने वाले मलयाल, केरलवासियों से सहायता व सहयोग करने की अपील करनी पड़ी है।
Next Story