चमोली जल प्रलय: लापता लोगों का बनेगा मृत प्रमाण पत्र, त्रिवेंद्र सरकार को कड़ा निर्देश

एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि निघासन के पीड़ित परिवार स्थानीय थाने में शपथ पत्र के साथ अपने परिजनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ उनके मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे।

Chitra Singh
Published on: 24 Feb 2021 12:15 PM GMT
चमोली जल प्रलय: लापता लोगों का बनेगा मृत प्रमाण पत्र, त्रिवेंद्र सरकार को कड़ा निर्देश
X

लखीमपुर खीरी। उत्तराखंड के चमोली में सात फरवरी को आई जल प्रलय में निघासन तहसील से लापता 33 मजदूरों में से 4 मजदूरों के शव अभी तक बरामद हो चुके हैं। बाकी 29 लापता मजदूरों को केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार ने मृत घोषित करने की अधिसूचना जारी की है। एसडीएम गोला अखिलेश यादव इस समय चमोली में लापता लोगों की तलाश के लिए जुटे हुए हैं।

उत्तराखंड सरकार की अधिसूचना

एसडीएम ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की अधिसूचना मिल गई है जिसके आधार पर लापता 29 श्रमिकों के परिवार वालों को मृत्यु प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए गए है। घटना को 17 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में लापता मजदूरों का जीवित होना बहुत मुश्किल है। फिर भी अभी तलाशी अभियान जारी है। एसडीएम स्वयं वहां पर अभी मौजूद है और जब तक श्रमिको के परिजनों को मृत प्रमाण जारी नही हो जाता तब तक उपजिलाअधिकारी गोला वहीं पर कैम्प करेगें।

chamoli glacier

ऐसे मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र

एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि निघासन के पीड़ित परिवार स्थानीय थाने में शपथ पत्र के साथ अपने परिजनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ उनके मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे, जिसके बाद संबंधित तहसील के थानों में दर्ज रिपोर्ट की स्थानीय पुलिस और प्रशासन जांच करेगा और बाद में फिर उस जांच रिपोर्ट को जिला प्रशासन की तरफ से चमोली जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा। इसके बाद थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट का चमोली जिला प्रशासन लापता लोगों की लिस्ट से मिलान करवाएगा। जांच रिपोर्ट सही मिलने पर चमोली जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को लापता मजदूरों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेगा। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि बिना मृत्यु प्रमाण निर्गत हुए किसी भी पीड़ित परिवार को मुआवजे का लाभ नहीं मिल सकेगा, इसलिए उत्तराखंड सरकार ने लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें... कोरोना की वापस लौट रही लहर, अब ऐसे करें बचाव

33 मजदूरों में चार का मिला है शव

निघासन तहसील क्षेत्र के भैरमपुर, इच्छानगर, बाबू पुरवा आदि गांवों के 33 मजदूर चमोली त्रासदी में लापता हुए थे, जिनमें बाबू पुरवा के सूरज व विमलेश और इच्छानगर के अवधेश व जलाल हुसैन का शव मिलने के बाद उनका अंतिम संस्कार हो चुका है।

रिपोर्ट- शरद अवस्थी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story