TRENDING TAGS :
केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने कहा- चुनाव में नकारी गई पार्टियां सहारनपुर में फैला रही हिंसा
शाहजहांपुर: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को कल (26 मई) तीन साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर गुरुवार (25 मई) को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने गन्ना शोध परिषद कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही आगामी विकास योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान कृष्णा राज ने सहारनपुर हिंसा के लिए विरोधियों को कटघरे में खड़ा किया। बोलीं, 'जिनका काम सिर्फ हिंसा फैलाना है वो आज भी उसी काम में लगे हैं।'
क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति दिलाना था उद्देश्य
कृष्णा राज बोलीं, केंद्र की मोदी सरकार को कल तीन साल पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा, कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनका इरादा स्पष्ट रहा है। सांसद बनने के बाद सबसे पहले वो इस क्षेत्र को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाना चाहती थीं। केंद्र सरकार ने इसके लिए नेपाल से बात की। नतीजतन नेपाल ने पानी छोड़ना बंद कर दिया है। नतीजा आपके सामने है। तीन साल से शाहजहांपुर ने बाढ़ की त्रासदी नहीं झेली।
मोदी सरकार ने दिया मेडिकल कॉलेज
दूसरी प्राथमिकता थी मेडिकल सुविधाओं में बेहतरी को लेकर। पहले मरीजों को जब रेफर किया जाता था तो वो दिल्ली और लखनऊ के बीच फंसकर रह जाते थे। लेकिन मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही शाहजहांपुर को एक मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। इसका काम शुरू हो चुका है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर रेल लाइन का काम जल्द शुरू
इसके अलावा मंत्री कृष्णा राज ने कहा, कि कई साल से वे प्रयास कर रही थीं, कि फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर के बीच रेल लाइन बिछाई जा सके। लेकिन प्रदेश में विपक्षी सरकार की वजह से वह मूर्त रूप नहीं ले सका। लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सामने रखा और उन्हें बताया कि शाहजहांपुर में बड़ी फैक्टरियां हैं। उसका नतीजा है का रेल मंत्री ने फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर के बीच बिछने वाली 55 किलोमीटर की रेल लाईन को मंजूरी दे दी। इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
दुधवा की तर्ज पर विकसित करेंगे पर्यटन क्षेत्र
स्थानीय संसद ने कहा, 'जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने के प्रयास जारी थे। अब रिंग रोड बनाने को भी मंजूरी मिल गई है। इसके लिए रेलवे 56 एकड़ जमीन देने के लिए तैयार हो गई है। यह काम भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। साथ ही दुधवा नेशनल पार्क की तर्ज पर एक पर्यटन स्थल बनाने के लिए रौजा क्षेत्र में रेलवे ने 60 एकड़ जमीन मांगी गई है। इस क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया, जो लोग इस रास्ते दिल्ली जाते हैं वो यहां जरूर आते हैं। लेकिन उनके घूमने जैसी कोई जगह यहां नहीं है। रेलवे के सहयोग से हम उस जमीन को पर्यटन स्थल के टूर पर विकसित करने के प्रयास कर रहे हैं। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।'
गांवों का होगा विद्युतीकरण
उन्होंने बताया, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दो अरब 27 करोड़ रुपए गांवों में विद्युतीकरण के लिए दिया था। लेकिन गांवों तक बिजली नहीं पहुंची। अब यह काम पंडित दीन दयाल योजना के अंतर्गत शुरू करा दिया है।
हारी हुई पार्टियां फैला रही हिंसा
सहारनपुर में जारी जातीय हिंसा पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने कहा, 'इस हिंसा को विरोधी फैला रहे हैं। चुनाव में जनता ने सभी पार्टियों को सबक सिखा दिया था। जनता ने जिन्हें नकार दिया था वो उसका बदला हिंसा फैलाकर ले रहे हैं। राज्य की सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। वहां के दो बड़े अफसरों को बदल दिया गया है। इस पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।'