TRENDING TAGS :
थावर चंद ने कहा- दलितों, अल्पसंख्यकों को अलगाववादी बना रहे राहुल
कानपुर: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत शनिवार को कानपुर में थे। वेमुला मुद्दे पर उन्होंने राहुल गांधी को दोषी बताया। कहा, राहुल दलित और अल्पसंख्यकों में अलगाववाद की भावना भर रहें हैं।
थावर चंद गहलोत शनिवार को कानपुर के एल्मिको में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया और विपक्ष पर जमकर भड़ास निकली।
राहुल पर किए तीखे वार
-राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए वेमुला मुद्दे पर दलितों को भड़काने का आरोप लगाया।
-कहा-जेएनयू मामले में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन राहुल की सोच उजागर करता है।
-राहुल दोनों मामलों में दलितों और अल्पसंख्यकों में अलगाववाद की भावना भर रहे हैं।
लड़खड़ाई जुबान
गहलोत जिस समय राहुल गांधी पर तीखे वार कर रहे थे, उस समय अचानक उनके मुंह से राहुल की जगह 'राजीव' निकल गया। पत्रकारों के याद दिलाने पर उन्होंने साॅरी कहा
एससी नहीं था रोहित
-केंद्रीय मंत्री गहलोत ने रोहित वेमुला की मां का अपनी बेटी के जाति प्रमाणपत्र आवेदन का हवाला दिया।
-कहा-दो जुलाई 2014 को एसडीएम को दिए आवेदन में उसने खुद को ओडेरा जाति का बताया।
-ओडेरा, अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है।
-हालांकि रोहित ने एससी का प्रमाण पत्र बनवा रखा था। जो जांच का विषय है।
-जांच अधिकारी उसे ओबीसी बता रहे हैं।
राष्ट्र द्रोही है कन्हैया
-जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बारे में पूछने पर मंत्री ने पलटकर कहा-देश विरोधी नारे लगाने वाले को आप क्या कहेंगे ?
-कन्हैया ने ही छात्रों को एकत्रित कर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था, वह राष्ट्र द्रोही है।
-जिस व्यक्ति को फांसी की सजा दी गई हो, उसका देश के प्रतिष्ठित संस्थान में शहीद दिवस मनाना, घोर निंदनीय है।
कठेरिया को दिया क्लीन चिट
मंत्री थावर चंद गहलोत ने कठेरिया के इस्तीफा को गलत बताते हुए उन्हें क्लीन चिट दिया।
प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा मंत्री थावर चंद ने?
-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग शिक्षा के भगवाकरण का आरोप लगा रहें हैं।
-एनडीए सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है।
-उन्होंने कहा कि केवल विकृत पाठ्यक्रम को ठीक किया जा रहा है।
-पत्रकारों से सवाल करते हुए मंत्री ने कहा, क्या महाराणा प्रताप को महान कहना गलत है। अगर यह गलत है तो सरकार गलत करती रहेगी जिसको जो कहना हो कहे।