×

मेयर के साथ अभद्रता करने पर उमा भारती ने कहा- चुल्लू भर पानी में डूब मरो

sujeetkumar
Published on: 23 Dec 2016 4:42 PM IST
मेयर के साथ अभद्रता करने पर उमा भारती ने कहा- चुल्लू भर पानी में डूब मरो
X

झांसी : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और झांसी से सांसद उमा भारती का अपनी ही पार्टी के विधायकों पर कुछ इस तरह गुस्सा निकला की सभी के पसीने छुट गए। उन्होंने विधायकों से गुस्साते हुए कहा की जाओ चुल्लू भर पानी में डूब मरो। यह बात उन्होंने झांसी के सदर से विधायक रवि शर्मा और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कही है।

क्या है मामला ?

-मामला झांसी की मेयर श्रीमती किरन वर्मा का है ।

-किरन कुछ दिन पहले शहर कोतवाली में निरीक्षण करने के लिए गई थीं।

-इनका आरोप है कि वहां कुछ ठेकेदार उनके साथ अभद्रता से पेस आए।

-साथ ही मेयर के मीडिया प्रभारी का मोबाइल भी छीन लिया।

-जिसके बाद मेयर ने आरोपी ठेकेदारों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

-इसके बाद ठेकेदारों ने भी उनपर पलटवार करते हुए उनके और उनके पति राजू बुकसेलर के खिलाफ घूस मांगने का केस दर्ज करा दिया।

उमा भारती ने फौरन लगाई फटकार

-मामले की जानकारी उमा भारती को मिली।

-इसके बाद झांसी एसएसपी अखिलेश चौरसिया और एसपी सिटी दिनेश सिंह को सर्किट हाउस बुलाया।

-विधायक रवि शर्मा भी वहां पहुंचे।

-अधिकारियों के सामने ही उमा भारती ने विधायक खूब खरी खोटी सुनाई।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story