TRENDING TAGS :
विजय गोयल बोले- देश को पहले पायदान पर लाने के लिए देशवासियों का सहयोग जरूरी
मेरठ: क्रीड़ा भारती की ओर से प्रादेशिक विशाल खेल संगम का समापन स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा, 'इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को ढूंढना आसान होगा। प्रतिभाओं को उचित प्रशिक्षण देकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत की शान बढाई जा सकती है।'
देश को पहले नंबर पर लाने के लिए सहयोग जरूरी
-केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास और इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय हैं।
-उन्होंने कहा, 'हमारा देश पूर्ण स्वस्थ देशों में 51 वें नंबर पर है।'
-देश को पहले नंबर पर लाने के लिए देशवासियों का सहयोग आवश्यक है।
-इस तरह के प्रयास से खेल भावना में वृद्धि होगी और हमारा देश आगे की ओर बढेगा।
शिक्षा के लिए ज्यादा ध्यान देना आवश्यक
-राष्ट्रीय महामंत्री क्रीड़ा भारती राज चौधरी ने कहा कि खेल और युवा बजट अंग्रेजों के जमाने से शिक्षा से जुड़ा है।
-शिक्षा के लिए अधिक ध्यान देना जरूरी है। आवश्यक बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा के काम में लाया जाता है।
-खेल खिलाड़ियों और युवा के लिए बचे हुए हिस्से से काम चलाया जाता है।
-उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि खेल और युवा विभाग को स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा जाए।
-ग्रामीण अंचल में खेल और स्वास्थ्य को जोड़कर इसका लाभ लिया जा सकता है।
-साथ ही ग्रामीण और शहरी बस्तियों को इसमें सम्मिलित किया जाए।