×

Kanpur News: खौफनाक! जंजीर से जकड़े युवक को भूत समझ पीछे हटी पुलिस, सचाई पता चली तो रेस्क्यू किया

Kanpur News: कानपुर में जंजीर से जकड़े युवकों को भूत समझकर पुलिस वाले भी डर गए लेकिन युवक का एहसास होने पर पास जाकर पानी पिलाया।

Avanish Kumar
Published on: 8 Oct 2022 6:19 PM IST
X

 जंजीर से जकड़े युवकों को भूत समझकर पीछे हटी पुलिस,युवक का एहसास होने पर पिलाया पानी

Kanpur News: कानपुर के पनकी थाना के अंतर्गत देर रात के अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पर पांडु नदी पुल"के नीचे से "पानी पिलाओ-पानी पिलाओ की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मी अंधेरे में अजीबोगरीब हालत में युवक का चेहरा देख भूत समझकर पीछे हट गए और काफी देर के बाद जब इंसान होने की पुष्टि हुई तो पुलिस टीम 5 में गई और अजीबोगरीब दिख रहे हैं युवक को जंजीर से मुक्त करा कर पानी पिलाया और पूछताछ करने के बाद बाल संरक्षण गृह भेजा दिया।

अजीबोगरीब तरह से दिखा रहा था युवक

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पनकी के कपली मोड़ पर खड़े पीआरवी 2051 के कमांडर विजय कुमार,सब कमांडर वीरेंद्र कुमार व चालक शिव प्रबल प्रताप सिंह ने पास में स्थित पांडु नदी पुल के नीचे से किसी के चीखने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंची पुलिस टॉर्च की रोशनी में नदी में उतरकर पिलर तक पहुंची,जहां पिलर के गाटर पर जंजीर से बंधे अजीबोगरीब तरह से आवाज निकाल रहे युवक को देखकर होश उड़ गए और भूत समझकर डायल 112 पुलिस टीम भी एक कदम पीछे हट गई और तत्काल थाने को जानकारी दी। सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जंजीर से झगड़े युवक से बातचीत की। इस दौरान अजीबोगरीब हालत में जंजीर से जकड़ा युवक पुलिस से पानी की गुहार लगाने लगा जिसके बाद तत्काल पुलिस जंजीर से जकड़े युवक के पास पहुंची पर पानी पिला कर उसे जंजीरों से मुक्त करा के ऊपर ले कर आई। इस दौरान पुलिस पूछताछ में अजीबोगरब दिख रहे युवक ने अपना नाम बिहार के समस्तीपुर निवासी पवन बताया। युवक के मुताबिक उसके पिता राजू सैनी ने लगभग दो वर्ष पहले उसे कहीं ले जाकर छोड़ दिया था। जिसके बाद वह भटकते हुए चकरपुर मंडी आ गया। जहां वह पल्लेदारी करने लगा। उसे बहता हुआ पानी देखना अच्छा लगता है। जिसके चलते उसने खुद को जंजीरों से जकड़ा और बांध लिया था।

क्या बोले थाना प्रभारी

वही पूरे मामले को लेकर पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि युवक मानसिक विक्षिप्त है। करीब डेढ़ वर्ष पहले भी युवक ने खुद को इसी पुल के नीचे जंजीर से बांध लिया था। उस दौरान सचेंडी पुलिस ने उसे मुक्त कराया था। युवक की अजीब सी हरकतों को देख उसे बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। वही थाना प्रभारी ने जंजीर से जकड़े युवक को भूत समझकर पुलिस टीम के पीछे हटने की बात से इनकार किया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story