TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चक्रपाणि ने BJP से मांगा राम मंदिर के चंदे का हिसाब, मुकदमे की चेतावनी

Admin
Published on: 26 April 2016 8:08 PM IST
चक्रपाणि ने BJP से मांगा राम मंदिर के चंदे का हिसाब, मुकदमे की चेतावनी
X

लखनऊ: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि ने बीजेपी से राम मंदिर के चंदे का हिसाब मांगा है। चक्रपाणि ने पार्टी को चेतावनी दी है, कि अगर एक महीने में पार्टी ने हिसाब नहीं दिया तो वह बीजेपी पर मुकदमा करेंगे। चक्रपाणि ने मोदी पर राम को भूल जाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 2016 में राम मंदिर न बना तो 2017 के विधानसभा चुनाव में हिंदू समाज बीजेपी को वोट नहीं देगा।

चक्रपाणि की चेतावनी

-चक्रपाणि ने कहा- एक वोट-एक नोट की मुहिम के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जमा किया गया था।

-राम के नाम पर सत्ता में आने के बाद मोदी राम को भूल गए। लंबे समय से मोदी ने राम का नाम नहीं लिया है।

केशव ने कह दी कंस वाली बात

-चक्रपाणि ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद की तुलना कंस से की

-केशव के बयान को कहा कंस का बयान बताया।

-केशव ने कहा था, विपक्षी बना लें राम मंदिर को मुद्दा, बीजेपी का मुद्दा विकास है।

बीजेपी कराएगी दंगे

-चक्रपाणि ने प्रदेश सरकार को चेताया कि चुनाव से पहले बीजेपी दंगे करा सकती है।

-उन्होंने कहा- सब जानते हैं दंगों से किसे फायदा होता है और हर चुनाव से पहले दंगे होते हैं

लगवाए थे पोस्टर

-चक्रपाणि पहले भी लखनऊ में ऐसे पोस्टर लगवा कर बीजेपी को चेतावनी दे चुके हैं।

-फास्ट ट्रैक कोर्ट में राम मंदिर निर्माण की सुनवाई की मांग की।

-2010 से सुप्रीम कोर्ट में कोई तारीख नहीं पड़ी है।

बीजेपी की प्रतिक्रिया

-बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा- राम मंदिर निर्माण पार्टी के लिए आस्था का विषय रहा है वोट का नहीं।

चक्रपाणि और तिवारी समर्थक आए आमने सामने

-मीडिया से मुखातिब चक्रपाणि के कार्यक्रम में कमलेश तिवारी समर्थकों ने नारेबाजी की।

-हिंदू महासभा में चक्रपाणि और तिवारी में चल रही है।

-नारेबाजी और भगदड़ के बीच चक्रपाणि वापस लौट गए।



\
Admin

Admin

Next Story