×

VHP ने कहा-SC की स्पेशल बेंच छह महीने में कर सकती है जन्मभूमि पर फैसला

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 8:37 PM IST
VHP ने कहा-SC की स्पेशल बेंच छह महीने में कर सकती है जन्मभूमि पर फैसला
X

अयोध्या: वीएचपी ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि का समाधान छह महीने में हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल बेंच बनाकर ऐसा किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने कहा, ''इसके लिए मोदी सरकार को पहल करनी चाहिए। श्रीराम जन्मभूमि हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा हुआ है, पूरा हिंदू समाज भव्य मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहा है।''

अयोध्या में हजारों मंदिर पर राम की जन्मभू​मि एक

फैजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान चंपत राय ने कहा, ''वैसे अयोध्या में हजारों मंदिर हैं पर भगवान राम की जन्मभूमि एक ही है। मंदिर का निर्माण तभी प्रासांगिक होगा जब हिंदू समाज समरस होकर एक सूत्र में बंध जाएगा। इसको साकार करने के लिए विश्व हिंदू परिषद तत्पर है।''

डीएनए जांच में सभी निकलेंगे हिंदू

-चंपत राय ने कहा-भारत के मुस्लिमों की अगर डीएनए जांच हो तो वह 100 प्रतिशत हिंदू ही निकलेंगे।

-बाबर एक आक्रमणकारी था, उसने कभी भी भारत के धर्मांतरित मुस्लिमों के साथ रोटी-बेटी का संबंध नहीं बनाया।

-ना ही यहां के मुस्लिमों को शासक बनने दिया। दो-एक को छोड़ दिया जाए तो भी या तो उनकी हत्या कर दी गई या उन्हें गद्दी से उतार फेंका गया।

-विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने यह बात कही। वह यहां आयोजित धर्मरक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में लोगों का संबोधित कर रहे थे।



Newstrack

Newstrack

Next Story