×

चंदन के परिवार ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सीएम ने कहा कार्यवाही होगी

Rishi
Published on: 6 Feb 2018 4:00 PM IST
चंदन के परिवार ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सीएम ने कहा कार्यवाही होगी
X

लखनऊ : कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की बहन और मौसी मंगलवार को सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचीं। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिजात मिश्रा, चंदन की बहन कीर्ति और मौसी को लेकर मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचे। एनेक्सी में करीब 10 मिनट तक सीएम योगी से उनकी बातचीत हुई।

ये भी देखें : कासगंज हिंसा: व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

क्या हुआ मुलाकात में

चंदन की बहन ने बताया कि सीएम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जबकि चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग पर सीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गौरतलब है कि कासगंज सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी माने जा रहे तीन भाइयों में से एक सलीम को एसटीएफ ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। सलीम पर मुख्य केस तिरंगा यात्रा में हुए विवाद के बाद अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन की हत्या का है।

कुछ भरोसा कुछ निराशा

एनेक्सी में मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कीर्ति ने बताया कि सीएम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है लेकिन, चंदन को शहीद का दर्जा न मिलने से बहन और मौसी निराश दिखीं। उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट भी केंद्र को भेज चुकी है। रिपोर्ट में कानून व्यवस्था को लेकर पैदा हुई स्थिति, मौजूदा स्थिति और कार्रवाई के बारे में बताया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story