TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चंदौली: पुलिस से बचने के लिए पशु तस्करों ने नदी में लगाई छलांग, 3 की मौत

पशु तस्कर ने बताया कि हम लोग पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद कर मौत को गले लगा लिया।

Chitra Singh
Published on: 7 April 2021 1:05 PM IST
चंदौली: पुलिस से बचने के लिए पशु तस्करों ने नदी में लगाई छलांग, 3 की मौत
X

चंदौली: पुलिस से बचने के लिए पशु तस्करों ने नदी में लगाई छलांग, 3 की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)

चंदौली: जिले में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस घेराबंदी करके पशु तस्करों को पकड़ रही है। इसी दौरान तीन पशु तस्कर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए नदी में कूद गए हैं। नदी में कूद जाने के बाद तीनों पशु तस्करों की मौत हो गई है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंदौली पुलिस पशुओं से भरे वाहन का पीछा कर रही थी, तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के भय से तीनों पशु तस्करों ने नदी में छलांग लगा दी है। नदी में कूद जाने के बाद तीनों पशु तस्करों की मौत हो गई है। मौके से एक गाड़ी और 8 जानवर बरामद किए गए हैं। यह घटना चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के मंगरौर पुलिया के पास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

एसपी अमित कुमार

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

बता दें कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए और मातहतों से मामले की जानकारी लिया। वही एक पशु तस्कर मरने के पहले घटना को बयां किया। पशु तस्कर ने बताया कि हम लोग पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद कर मौत को गले लगा लिया।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story