×

Chandauli Crime News : भारत सरकार का बोर्ड लगाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने 35 पेटी माल पकड़ा

Chandauli Crime News : पुलिस ने तस्करों द्वारा टाटा सुमो गाड़ी पर भारत सरकार का बोर्ड लगाकर तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Shraddha
Published on: 22 Jun 2021 3:04 PM IST
भारत सरकार का बोर्ड लगाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब
X

भारत सरकार का बोर्ड लगाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब

Chandauli Crime News : चन्दौली जिले के अलीनगर पुलिस (Alinagar Police) ने तस्करों द्वारा एक टाटा सुमो गाड़ी (Tata Sumo car) पर भारत सरकार (Indian government) का बोर्ड लगाकर तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही। हिमाचल प्रदेश से निर्मित 35 पेटी अवैध देसी शराब बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रात 1:00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिंधीताली पुल nh2 पर टाटा सुमो सफेद रंग को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस की चेकिंग देखकर गाड़ी खड़ी करके चालाक वह अगली सीट पर बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।

आपको बता दें कि टाटा सुमो रजिस्ट्रेशन नंबर UP67U9751 को चेक करने पर आगे बोनट पर भारत सरकार व स्थिति पर आपातकालीन रेलवे ड्यूटी अंकित पाया गया । गेट खोल कर चेक किया गया तो पीछे अंदर की तरफ 22 पेटी व गाड़ी के बीच में 13 पेटी देसी शराब कुल 35 पेटी देसी शराब 111 गोल्ड प्योर ग्रेन व्हिस्की ब्लेंडेड बाटल्ड मार्स बाटलर्स हिमाचल प्रदेश अंकित बरामद हुई।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक अदद टाटा सुमो UP67U9751 बरामद की गई है। जिसके अंदर से 35 पेटी देसी शराब 111 गोल्ड प्योर ग्रेन व्हिस्की ब्लेंडेड बाटल्ड मार्स बाटलर्स हिमाचल प्रदेश अंकित बरामद हुई। इस दौरान बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल जय भास्कर सम्मिलित रहे।



Shraddha

Shraddha

Next Story