TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: गुस्साए ग्रामीणों ने चकबंदी करने आए अधिकारियों को बनाया बंधक, वीडियो वायरल

चकबंदी करने आए अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर मनमानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रमीणों ने बताया कि महूजी गांव में खेत एक जगह होने के बावजूद भी उन्हे इन चालबाज अधिकारियों व कर्मचारियों ने कई खंड में विभाजित कर दिया। एक जगह खेत करने के लिए भी भारी रकम कर्मचारियों द्वारा मांगी जा रही है।

Ashvini Mishra
Written By Ashvini MishraPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 30 Jun 2021 2:07 PM IST
Chandauli News: गुस्साए ग्रामीणों ने चकबंदी करने आए अधिकारियों को बनाया बंधक, वीडियो वायरल
X

Chandauli Video Viral News: चंदौली जिले में चकबंदी के मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। जिसमें चकबंदी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किसानों के खेतों के निर्धारण में हीला हवाली का भी मामला देखने को मिल रहा है। जिसका एक नजारा धानापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत महूजी में देखने को मिला है। महूजी के नाराज ग्रामीणों ने चकबंदी करने वाले कर्मचारियों को लाठी डंडा के बल पर बंधक बनाकर मनमानी करने से रोकने का प्रयास किया है ।

बताते चलें कि चंदौली जिले के कुछ तहसीलों में चकबंदी का काम जोर शोर से हो रहा है। जिसमें अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा किसानों के खेतों को इधर-उधर करने के नाम पर पैसे की धन उगाही खूब की जा रही है। पैसा नहीं देने पर खेत के मालियत सही न लगाने तथा जमीन भी कम करने का मामला देखने को मिल रहा है। वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है। महूजी गांव में खेत एक जगह होने के बावजूद भी उन्हे इन चालबाज अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कई खंड में विभाजित करने का मामला उजागर हुआ है। एक जगह खेत करने के लिए भी भारी रकम कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही है। जिस पर नाराज ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडे के बल पर चकबंदी करने आए अधिकारियों को बंधक बनाकर बैठाए जाने का एक वीडियो जोर शोर से वायरल हो रहा है। जिसमें गाली गलौज के बाद इन कर्मचारियों के ऊपर मनमानी करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। जिसका वीडियो देखकर खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वीडियो में क्या सच्चाई है और चकबन्दी विभाग द्वारा क्या सही कार्य किया जा रहा है।



\
Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story