×

Chandauli News: डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

चंदौली में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में जबरदस्त वृद्धि, आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोज़गारी, महंगाई के विरोध में नगर के अग्रवाल पेट्रोल पम्प जीटी रोड पर धरना-प्रदर्शन किया।

Ashvini Mishra
Reporter Ashvini MishraPublished By Monika
Published on: 11 Jun 2021 8:15 PM IST
congress party protest for rise of petrol price
X

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन (फोटो: सोशल मीडिया ) 

चंदौली: देशव्यापी प्रदर्शन के तहत चंदौली में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में जबरदस्त वृद्धि, आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोज़गारी, महंगाई के विरोध में नगर के अग्रवाल पेट्रोल पम्प जीटी रोड पर धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा मोदी सरकार कोविड महामारी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आमजन को मुश्किल में डाल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं। एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उनके लिए मुश्किल खड़ी कर रही है।

कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन (फोटो: सोशल मीडिया )

इस धरना प्रदर्शन में ये सभी उपस्थित रहे

इस मौके पर धरना में मुख्यरूप से आनंद शुक्ला, सतीश बिंद,बृजेश गुप्ता, अशोक यादव, दयाराम पटेल, शाहिद तौसिफ़, अकील अहमद बाबू, मुजाहिद अख़्तर, विजय गुप्ता, उषा यादव, राकेश तिवारी,हम्मीर शाह, भूपनारायण, मुँ आफ़ताब, दीपक जायसवाल, फूलचंद मौर्या, इरशाद, विषुन प्रसाद सोनकर आदि उपस्थित रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story