TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: वीकली लॉकडाउन के बाद भी राजदरी में भारी भीड़, काउंट बंद कर पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां

Chandauli News: वीकली लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में मार्केट से लेकर सारे प्रतिष्ठान शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।जबकि चंदौली जनपद के पर्यटक स्थल राजदरी जलप्रपात पर भारी भीड़ देखने को मिली।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 July 2021 11:03 PM IST
huge crowd at the Rajdari Falls, a tourist place in Chandauli district. Had to face a lot of difficulties.
X

लॉकडाउन के चलते राजदरी में भारी भीड़ (फोटो-सोशल मीडिया)

Chandauli News: चंदौली में कोविड के कम संक्रमण को देखते हुए एतियात के तौर पर जहां क्रमशः अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। वहीं अभी भी वीकली लॉकडाउन शनिवार और रविवार को निरंतर जारी है।

वीकली लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में मार्केट से लेकर सारे प्रतिष्ठान शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।जबकि चंदौली जनपद के पर्यटक स्थल राजदरी जलप्रपात पर भारी भीड़ देखने को मिली।रविवार को इतनी भीड़ जुटी कि वहां की सुरक्षा व्यवस्था को इस भीषण गर्मी में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यहां तक की लाठियां भी भाजनी पड़ी।

शनिवार और रविवार को भारी भीड़

फोटो- सोशल मीडिया

चंदौली जनपद का प्रमुख पर्यटक स्थल जलप्रपात पर इन दिनों शनिवार और रविवार को भारी भीड़ हो रही है टिकट काउंटर पर इतनी भीड़ जुटी कि वहां कोविड नियमों की धज्जियां उड़ गई।

कैंपस के अंदर वाहन स्टैंड में जगह नहीं होने के कारण वाहनों की कतार सड़कों पर लगा रहा। जिससे जाम की स्थिति बनी रही। भीड़ और स्थान नहीं होने के कारण अंदर जाने के टिकट का वितरण बंद कर दिया गया और वहां सुरक्षाकर्मियों द्वारा अलाउंस कर बाहर के लोगों को वापस जाने का निर्देश दिया जाने लगा।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र के रेंजर,डिप्टी रेंजर, वन दरोगा और वन विभाग के सिपाहियों सहित चंद्रप्रभा के चौकी इंचार्ज व स्टाफ के साथ पीएसी के जवान भी पसीना बहाते रहे।

इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी।वीकली लॉकडाउन के दौरान जहां चंदौली के अन्य क्षेत्रों में सन्नाटा रहा वहीं कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने वाला नौगढ़ की सड़कें गुलजार रही और लोग जगह-जगह पिकनिक मनाने के लिए भोजन बनाते व खाते दिखे।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story