×

Travel Without Ticket: चन्दौली का यह स्टेशन फ्री में करा रहा है यात्रा, जानिये कैसे

कुछ यात्री Free में यात्रा कर लेते हैं तो कुछ भर रहे हैं जुर्माना

Ashvini Mishra
Written By Ashvini MishraPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 12 Jun 2021 2:39 PM IST
Travel Without Ticket: चन्दौली का यह स्टेशन फ्री में करा रहा है यात्रा, जानिये कैसे
X

Chandauli News: एक देहाती कहावत है कि "जो रोगिया भावै, वही बैदा बतावै" इसी तरह की सुविधा चन्दौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में एक ऐसे स्टेशन की है जहां यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने की इजाजत दे दी गयी है। यदि आपको यकीन नहीं तो सैयदराजा स्टेशन से दिल्ली या कोलकाता रूट पर सफर करके देख सकते हैं। यह बात केवल स्टेशन मास्टर को ही नहीं रेल के आला अधिकारियों को भी मालूम है। सैयदराजा स्टेशन से बिना टिकट यात्रा का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि स्टेशन का नाम ही सैयदराजा है जैसा नाम, वैसा काम।

बताते चलें कि सैयदराजा स्टेशन पर इस समय 2 दिनों से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है। लगभग प्रतिदिन 1000 से 1200 यात्री बिना टिकट यात्रा का लाभ भी उठा रहे हैं, क्योंकि इस स्टेशन पर टिकट मशीन खराब होने के कारण यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है।

इस कारण फ्री में कर रहे हैं यात्रा

यहां बाकायदे एनाउंस करके बताया जाता है कि यात्रीगण को आने वाली ट्रेन का टिकट नहीं मिलेगा। इस दौरान यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को फजीहत का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई यात्री फ्री में यात्रा करके जुर्माने व सजा भी झेल रहे हैं। यात्रियों द्वारा पूछे जाने पर कहा जा रहा है कि उन्हें रेल कर्मचारी द्वारा यह बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी कमर्शियल विभाग को दे दी गई है। केवल अपना ट्रेन पर चढ़ने का स्थान बताना होगा और आपको टीटी टिकट नहीं पूछेगा। अब ऐसी स्थिति में यात्रा की तैयारी किए हुए व्यक्ति प्रतिदिन बिना टिकट यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं जिससे कुछ यात्रियों को तो टीटी पकड़ कर पैसा भी वसूल रहे हैं।

इस संबंध में सैयदराजा स्टेशन अधीक्षक से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि मशीन खराब होने के कारण यात्रियों को टिकट नहीं दिया जा रहा है, जिसकी सूचना कमर्शियल विभाग को दे दी गई है। इस मशीन के ठीक हो जाने के बाद ही यात्रियों को टिकट दिया जा सकेगा है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story