×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, बाइक पर ट्रिपलिंग बनी वजह

Chandauli: जिले के सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजली के पोल से टकरा कर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव रहने वाले थे

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 28 Oct 2022 6:36 PM IST
Chandauli News
X

परिजनों में मचा कोहराम

Chandauli: जिले के सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र (Sakaldiha Kotwali police station area) में बिजली के पोल से टकरा कर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव रहने वाले थे। हादसे में मारे गए आकाश उम्र 22 वर्ष, अमीत उम्र 20 वर्ष और राजकुमार 21 वर्ष अपने गांव से समीप में ही किसी काम से गए हुए थे,जहां से वे सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान चतुर्भुजपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे युवक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये है पूरी घटना

बता दें कि सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के पास देर रात एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक समीप के गांव से लौट रहे थे। तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे, जो समीप के गांव में किसी कार्य के लिए गए हुए थे, जहां कार्य के पश्चात देर रात घर बहरवानी गांव लौट रहे थे। रास्ते में चतुर्भुजपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमीत और राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। इसी बीच घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और येनकेन प्रकारेण घायल आकाश को जिला अस्पताल चंदौली भेजवाया,जहां गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस बीच इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई।

तीन युवकों की मौत से गांव में मचा कोहराम

एक साथ गांव के तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक युवाओं के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक गांव से जब एक साथ एक बाइक पर बैठ कर निकल रहे थे. उसी वक्त किसी ने उन्हें बाइक पर ट्रिपलिंग करने से रोका।लेकिन किसी ने लोगों की बात नहीं मानी और निकल पड़े। जिसके कुछ ही घंटे बाद ही हुए हादसे में उनकी मौत हो गई।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story