Chandauli News:हसुअवा इलाके में हादसा, चंद्रप्रभा बांध के तलहटी में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत

Chandauli News: नौगढ़ थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव निवासी दशमी पाही पर हसुअवा इलाके में चंद्रप्रभा बांध की तलहटी में खेती करते है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 12 April 2025 5:55 PM IST (Updated on: 12 April 2025 7:19 PM IST)
Chandauli News:हसुअवा इलाके में हादसा, चंद्रप्रभा बांध के तलहटी में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत
X

Chandauli News

Chandauli News: हसुअवा इलाके में एक12 साल की बच्ची की चंद्रप्रभा बांध की तलहटी में डूबने से मौत हो गई।बच्ची की पहचान नंदना पुत्री दशमी निवासी ग्राम मरवटिया थाना नौगढ़ जिला चंदौली के रूप में हुई है।नौगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 साल की एक बच्ची हसुअवा इलाके के चंद्रप्रभा बांध की तलहटी में पैर फिसलने से डूब गई।परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने बच्ची को 108 के माध्यम से अस्पताल पंहुचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है।

बताते हैं कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव निवासी दशमी पाही पर हसुअवा इलाके में चंद्रप्रभा बांध की तलहटी में खेती करते है।खेती बाड़ी के सिलसिले में वह परिवार सहित पिछले कई दिनों से यहां रहकर गेंहू, दलहन व तिलहन की कटाई व मड़ाई का कार्य करने में जुटे हुए है।शनिवार को जब परिवार के सभी सदस्य खेत में गेहूं व तिलहन की कटाई कर रहे थे।इसी बीच बच्चें खेलते-खेलते बांध के डूब क्षेत्र की ओर चले गए।खेलने के दौरान नंदनी का पैर फिसल गया और गहरे पानी में गिर गई।बच्चों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो परिवार वालों के साथ -साथ आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को चंद्रप्रभा बांध के पानी से बाहर निकाल लिया।तब तक काफी देर हो चुका था।इसी बीच किसी ने इमरजेंसी सेवा 108 को फोन कर दिया।सूचना पर तत्काल एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई।बच्ची को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भिजवाया गया।जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंचे नौगढ़ थाने के उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की डूबने से मौत हो गई है।बच्ची के शव का पंचायत नामा, पोर्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।बच्ची की पहचान नंदना (12) पुत्री दशमी निवासी मरवटिया थाना नौगढ़ जनपद चंदौली के रूप में हुई।बता दें कि नंदना अपनी बहनों में सबसे छोटी थी।बड़ी बहन क्रमशः 18वर्ष ,16वर्ष की हैं एक भाई 12वर्ष का था।वहीं सबसे छोटा भाई आकाश 7वर्ष का है।घटना के बाद माता पिता व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story