×

Chandauli News: मास्टर बनने की चाह रखने वाले बीएड के 21 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए,कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Chandauli News: छात्रों की परीक्षा हाल में जाने से पहले गेट पर भी चेकिंग की गई,लेकिन नकलची छात्र अपने आदत से बाज नहीं आए और अंदर गाइड एवं नकल करने का समान छुपा कर परीक्षा हाल में पहुंच गए।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 18 Feb 2025 5:59 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Photo Social Media)

Chandauli News: जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज में B.Ed. के प्रथम पेपर में नकल करते हुए कुल 21 परीक्षार्थियों को कॉलेज का उड़ान दस्ता अनुचित साधनों के साथ पकड़ते हुए उनको रिस्टीकेट करने का कार्य किया है। सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे के नेतृत्व में हुई कार्यवाही से परीक्षार्थियों में खलबली मच गई।

आपको बता दे की सकलडीहा पीजी कॉलेज पर B.Ed. की परीक्षा के लिए चार कॉलेजों के केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा के पहले दिन प्रथम पेपर के दौरान जमुना देवी B.Ed. कॉलेज बलुआ, जमुना देवी B.Ed. कॉलेज बढ़वलडीहा,स्वामी शरण महाविद्यालय कमालपुर एवं सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्रों की परीक्षा पीजी कॉलेज पर हो रही है। कुल 383 डीएड के छात्रों की परीक्षा चल रही है। छात्रों की परीक्षा हाल में जाने से पहले गेट पर भी चेकिंग की गई,लेकिन नकलची छात्र अपने आदत से बाज नहीं आए और अंदर गाइड एवं नकल करने का समान छुपा कर परीक्षा हाल में पहुंच गए। प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं के लिए महिला टीम तथा छात्रों के लिए पुरुष टीम गठित कर सघन चेकिंग कराया,जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्राएं , छात्र सहित कुल 21लोग अनुचित साधन के साथ पकड़े गए। पकड़े गए छात्रों में यमुना शिक्षण संस्थान की कुल 19 छात्र छात्राएं शामिल है तथा स्वामी शरण महाविद्यालय के दो छात्र है।

इस संबंध में सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि किसी भी हाल में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा ।कॉलेज में नाम लिखा कर और बिना पढ़ाई लिखाई करके चिट के सहारे परीक्षा देने वाले छात्रों को चेतावनी दी जा रही है कि पढ़कर ही परीक्षा दे और नकल का सहारा लेंगे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। सभी पकड़े गए छात्रों की रिपोर्ट काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी को प्रेषित कर दी गई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story