×

Chandauli News: धार्मिक स्नान परिवार पर पड़ा भारी, माता पिता और बच्चे की मौत से मचा कोहराम

Chandauli News: वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए मल्लाहों को आवाज देकर बुलाया तब तक संस्कार गंगा की गोद मे समा चुका था। मल्लाहों के सहयोग से किसी तरह खोजने के बाद संस्कार को बाहर निकाल कर धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आनन फानन में ले जाया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 12 Nov 2024 6:18 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर के नरौली घाट पर माता-पिता के साथ गंगा स्नान करने गए 8 वर्षीय पुत्र की गंगा में डूबने से मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय गोता खोरों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मृतक को खोजा गया। आपको बता दे कि धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बा निवासी सतेन्द्र कुमार उर्फ बबलू के चार बेटे हैं, जिनमें 8 वर्षीय पुत्र संस्कार अपने माता पिता के साथ मंगलवार को धानापुर के नरौली घाट देव उठनी एकादशी का स्नान करने चला गया। माता पिता के साथ एक बार स्नान करके बाहर निकला परंतु दोबारा स्नान करने की जिद करने लगा। वहीं दूसरी बार स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा।

वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाते हुए मल्लाहों को आवाज देकर बुलाया तब तक संस्कार गंगा की गोद मे समा चुका था। मल्लाहों के सहयोग से किसी तरह खोजने के बाद संस्कार को बाहर निकाल कर धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आनन फानन में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संस्कार सेंट जोसेफ कमालपुर में कक्षा तीन का छात्र था। इस हृदय विदारक घटना से परिजन सहित कमालपुर कस्बा में शोक कि लहर हैं व्याप्त है।

पूरा परिवार जहां देव उठनी एकादशी पर खुशी होकर गंगा स्नान के लिए गया था इसी दौरान बालक की गंगा में डूब कर मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी अपने आप को कोस रहे हैं, काश उसको दोबारा स्नान करने नहीं भेजा होता तो ऐसा नहीं हुआ होता।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story