TRENDING TAGS :
Chandauli News: स्कूल के पीछे बोर में मासूम बालिका का शव मिलने से मचा हड़कंप, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
Chandauli News: बुधवार को चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में माहिरा का शव बोरे में मिला। बालिका का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में बुधवार को प्लास्टिक के बोरे में एक बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते मुगलसराय और रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार वालों ने 8 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। बालिका रात में घर से मार्टिन लेने निकली थी। परियोजना द्वारा 112 नंबर पर कॉल करने के बाद भी पुलिस मामले का नहीं संज्ञान लिया इसके कारण यह घटना घट गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के पीछे 8 वर्षीय बालिका का शव प्लास्टिक के बोरे में मिलने से हड़कंप मच गया । मृतक बालिका रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव के निवासी सहजादे की पुत्री माहिरा है।मंगलवार की रात घर से मोर्टिन लेने दुकान गई थी। उसके बाद घर नहीं पहुंची तो पिता ने 112 नंबर पर फोन किया। वहां से जब पुलिस नहीं पहुंची तो उसने वाराणसी जिले के रामनगर थाना के सुजाबाद चौकी पर जाकर सूचना दी ।
माहिरा का शव बोरे में मिला
बुधवार को चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में माहिरा का शव बोरे में मिला। बालिका का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर मुगलसराय और रामनगर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई।
जबकि परिजनों का आरोप है कि विद्यालय एवं आसपास जुआड़ी एवं नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है और पुलिस को शिकायत की गई लेकिन ऐसे जुआड़ी एवं नशेड़ियों पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की जिसका खामियाजा मेरे पुत्री की हत्या होने के बाद भोगना पड़ रहा है। जुआड़ी एवं नशेड़ियों द्वारा गलत कार्य करके हत्या की गई है।
इस संबंध में चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजा बाद की निवासीनी है, जबकि उसका शव मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर विद्यालय के पीछे मिला है। शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। इस घटना में वाराणसी जिले की रामनगर पुलिस और हम लोग दोनों लोग लगे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा की किस लिए और क्यों हत्या की गई है। फिल हाल घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।