×

Chandauli: बच्चे को स्कूल ले जाते समय मां को कार ने रौंदा, उपचार के दौरान हुई मौत

Chandauli: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव के निवासी दीपक मिश्रा अपने परिवार के साथ बलुआ बाजार में रहते थे और निजी हॉस्पिटल में नौकरी करते थे।

Ashvini Mishra
Published on: 12 Dec 2024 5:46 PM IST
Chandauli News
X

बच्चे को स्कूल ले जाते समय मां को कार ने रौंदा (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव के समीप बच्चे को स्कूल लेकर जाते समय प्रीति मिश्रा घर से निकाल कर जा रही थी कि तभी कार सवार ने धक्का मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई घायल की सूचना होने के बाद परिजन घटना स्तर पर पहुंचे आनन फानन में गाड़ी में लाद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने प्रीति मिश्रा का उपचार किया लेकिन सफलता नहीं मिली और डॉक्टर ने मित्र घोषित कर दिया। मौत की सूचना होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव के निवासी दीपक मिश्रा अपने परिवार के साथ बलुआ बाजार में रहते थे और निजी हॉस्पिटल में नौकरी करते थे। उनकी पत्नी प्रीति मिश्रा गुरुवार को अपने घर से 6 वर्षीय बच्चे राहुल को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी, तभी सड़क पर करते समय कार ने धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गई। आसपास के लोगों ने वाहन को पकड़ने की कोशिश किया लेकिन वह फरार हो गया। तत्काल घटना की सूचना जब परिजनों को हुई तो प्रीति मिश्रा को गाड़ी में लाद कर अस्पताल ले जहां गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

उनको वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 28 वर्षीय प्रीति मिश्रा कीमौत से परिवार बेहद सदमे में है उनके पति निजी हॉस्पिटल में नौकरी करते थे और पत्नी बच्चे को पढ़ाने के लिए बलुआ में रहती थी। घटना के बाद सभी लोग आहत हो गए ।शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि अज्ञात कार सवार के धक्के से मारुखपुर निवासीनि प्रीति मिश्रा की मौत हो गई है। मौत की सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story