×

Chandauli News: जब मिर्ची के खेत से गायब हुई पत्नी, बेचैन बुल्लू पहुंचा चकरघट्टा

Chandauli News: बुल्लू की पत्नी गुड्डी 17 नवंबर को सोनभद्र के कुसी डोर गांव में अन्य महिलाओं के साथ खेत में मिर्ची तोड़ने गई थी। लेकिन शाम तक सारी महिलाएं घर लौट आईं लेकिन जब गुड्डी घर नहीं लौटी, तो बुल्लू बेचैन हो उठा।

Ashvini Mishra
Published on: 7 Dec 2024 6:13 PM IST
Chandauli News ( Pic- Social- Media)
X

 Chandauli News ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: जिले के नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाने के जयमोहनी गांव निवासी बुल्लू की पत्नी गुड्डी 17 नवंबर को सोनभद्र के कुसी डोर गांव में अन्य महिलाओं के साथ खेत में मिर्ची तोड़ने गई थी। लेकिन शाम तक सारी महिलाएं घर लौट आईं लेकिन जब गुड्डी घर नहीं लौटी, तो बुल्लू बेचैन हो उठा। गांव-गांव, रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में खोजबीन में जुट रहा लेकिन गुड्डी का कहीं अता-पता नहीं चला। आखिरकार, थक-हारकर बुल्लू ने चकरघट्टा थाने का दरवाजा खटखटाया और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच में जुट गए हैं।

बूल्लू के पत्नी का रहस्य में ढंग से गायब होना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है, मिर्च तोड़ने गई, गुड्डी के गायब होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जहां किसी घटना के तहत उसे अगवा कर लिया गया हो या फिर वह अपने मर्जी से चली गई हो। इसी बिंदुओं पर पुलिस भी जांच कर रही है, हालांकि पत्नी के लापता होने के बाद पति बुल्लू बेबस हो गया है।

बुल्लू अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए हर दरवाजा खटखटा रहा है, अब बस पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा कर रहा है। उसका कहना है कि मुझे नहीं पता क्या हुआ। गुड्डी कभी बिना बताए घर नहीं छोड़ी थी। इस घटना से न सिर्फ बुल्लू के परिवार, बल्कि पूरे गांव को बेचैन कर दिया है। महिलाएं अब मिर्ची तोड़ने के लिए अकेले जाने से डर रही हैं।

अब सवाल यह है की गुड्डी आखिर कहां गई? यह सवाल साथ में मिर्ची तोड़ने गए लोगों के लिए भी बना हुआ है, कि आखिर एक साथ गई गुड्डी कहां गायब हो गई। अब इस मामले का खुलासा पुलिस ही करेगी इसके लिए थाना अध्यक्ष द्वारा टीम गठित की गई है आने वाले समय में ही इसका पता चल पाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story