×

Chandauli News: केंद्रीय मंत्री के लेटर पैड से लगभग 30 लाख की गई ठगी, जानिए कैसे झांसे में लेकर की गई जाल सजी

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी सौरभ सिंह से सोलर लाइट का ठेका दिलवाने के नाम पर लगभग 30 लाख रुपए की ठगी...

Ashvini Mishra
Published on: 19 March 2025 7:14 PM IST
Chandauli News Today About 30 Lakh Rupees Were Defrauded Using the Letter Pad of a Union Minister
X

Chandauli News Today About 30 Lakh Rupees Were Defrauded Using the Letter Pad of a Union Minister

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी सौरभ सिंह से सोलर लाइट का ठेका दिलवाने के नाम पर लगभग 30 लाख रुपए की ठगी, तत्कालीन केंद्रीय मंत्री के पैड का इस्तेमाल कर किया गया है। जब सोलर लाइट का ठीका नहीं मिला तो पीड़ित द्वारा पैसे की मांग की गई तो,ठग गाली गलौज मार पीट पर आमादा हो गए,जिससे पीड़ित होकर भुक्त भोगी ने सकलडीहा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग किया है।

आपको बता दे की चन्दौली जनपद के सकलडीहा थाने पर बुधवार को एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है।यहां तीन ठगों ने मिलकर सोलर लाइट का ठेका दिलवाने के नाम पर 29.75 लाख की ठगी कर लिया है।जब ठेका नही मिला तो भुक्त भोगी सौरभ सिंह ने पैसे की मांग किया।जिसपर ठग मारपीट और गाली-गलौज पर आमादा हो गए।पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

सकलडीहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी स्व.त्रिभुवन सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि सन 2022 में तीन लोग इलाहाबाद, मिर्जापुर, चन्दौली और वाराणसी में सोलर लाइट लगवाने का ठेका दिलाने के नाम पर कई किस्तों में बैक खाते से कुल 29.75 लाख रुपये मुझसे लिए और कहा कि आपको इन जिलों में सोलर लाइट लगाने का ठेका दिया जाएगा।ठगो ने विश्वास में लेने के लिए तत्कालीन एक केंद्रीय मंत्री का फर्जी पैड भी दिखाया,जिसमें ठेका देने की बात कही गई थी।काफी समय बाद भी जब ठेका नही मिला तो पीड़ित सौरभ सिंह पैसे की मांग करने लगे।ठग अब पैसा देने के बजाय गाली-गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए।जिस पर भुक्त भोगी सौरभ सिंह ने तीनों ठगों में दो पिता पुत्र अनिकेत पाण्डेय पुत्र धनंजय पाण्डेय ग्राम जनमेजयपुर,पांडेयपुर,मेंढ़ान थाना धीना और विशुनपुरा गांव निवासी आलोक कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

केंद्रीय मंत्री का फर्जी लेटर पैड का सहारा लेकर इतनी बड़ी ठगी का मामला प्रकाश में आने पर प्रशासन भी सकते में आ गया। मुकदमा लिखने के बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सकलडीहा हरिनारायण पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच की जा रही है,मामले में संलिप्त होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Admin 2

Admin 2

Next Story