×

Chandauli Accident News: कुंभ से जा रही ब्रेजा गाड़ी ट्रक में घुसी, चालक के साथ जबरदस्ती करना पड़ा भारी, मची चीख पुकार

Chandauli News Today: आसपास के लोग दौड़कर सभी घायलों को गाड़ी से रेस्क्यू करके बाहर निकालने लगे सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Ashvini Mishra
Published on: 10 Feb 2025 2:48 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News 

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौल गांव के मेडिकल कॉलेज के समीप प्रयागराज कुंभ से स्नान कर आ रहे तीर्थ यात्रियों की ब्रेजा गाड़ी असंतुलित होकर पीछे से ट्रक के अंदर घुस गई, जिससे गाड़ी में सवार पांचो तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई जिससे आसपास के लोग पहुंचकर किसी तरह घायलों को गाड़ी से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरोल गांव के मेडिकल कॉलेज के पास सोमवार को प्रयागराज कुंभ से स्नान कर औरंगाबाद बिहार के निवासी तीर्थ यात्री ब्रेजा कार से अपने घर वापस जा रहे थे की चालक को नींद लगने के कारण, गाड़ी पीछे से ट्रक में जाकर घुस गई जिससे ब्रेजा गाड़ी में सवार सभी पांचो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर सभी घायलों को गाड़ी से रेस्क्यू करके बाहर निकालने लगे सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में डॉक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

इस संबंध में उपचार करने वाले डॉ संजय ने बताया कि घायल चालक कह रहा था की हम लोग 2 दिन से लगातार चल रहे हैं। और नींद लगने लगी तो हमने कहा कि गाड़ी रोक दिया जाए लेकिन उसमे बैठे लोगों को घर पहुंचने की जल्द बाजी थी, जिससे उन लोगों ने कहा कि नहीं गाड़ी रोको मत चलते रहिए, इसी कारण झपकी लगने से दुर्घटना हो गई। सभी लोग औरंगाबाद से प्रयागराज कुंभ नहाने गए थे जहां जाम होने के कारण गाड़ियों को पार्किंग कर दिया गया और सभी पैदल संगम नहा कर वापस आए,उसके बाद चल दिए। आराम करने का मौका नहीं मिला जैसे रास्ते में झपकी लगने लगी और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घायलों में बिहार प्रान्त के औरंगाबाद निवासी अरुण कुमार 40 वर्ष, मनोज कुमार 29 वर्ष, नेहा 28 वर्ष, सुनीता 35 वर्ष, जसमती 60 वर्ष है।सूचना के बाद परिजन भी अपने घर से मौके पर पहुंचने के लिए निकल गए हैं। प्रयागराज कुंभ में आने जाने के दौरान कई वाहनों का चंदौली में दुर्घटना हो चुका है, इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story