TRENDING TAGS :
Chandauli News: रिश्तेदारी में पति का इलाज कराने आई महिला की दर्दनाक मौत, मचा हंगामा
Chandauli News: पिकअप उसके ऊपर पलट गई, जिसमें दबकर सोनी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई...
Chandauli News Today Accident
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा में मंगलवार की दोपहर बाबा आयरन स्टोर पर पिकअप द्वारा एंगल आदि लोहे का सामान बगल में उतारा जा रहा था, उसी दौरान झुग्गी में रहने वाली महिला बर्तन की सफाई कर रही थी तभी लोहे के एंगल आदि से लदी हुई पिकअप उसके ऊपर पलट गई, जिसमें दबकर सोनी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई, घटना देखकर आसपास के लोगों की चीख पुकार मच गई।
आपको बता दें कि जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा स्थित बाबा आयरन स्टोर पर मंगलवार को दोपहर में पिकअप से लोहे के एंगल आदि सामान आया हुआ था, सामान उतारने के लिए दुकानदार द्वारा बगल के झुग्गी झोपड़ी के पास लगवा कर लोहे का सामान उतरवाया जा रहा था, इस दौरान एक तरफ़ा लोड होने के कारण पिकअप पलट गई,जिसके कारण बगल में ही बर्तन की सफाई कर रही सोनी देवी पत्नी संतोष कुमार लोहे के नीचे दब गई,दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई,आसपास के लोग जुट कर किसी तरह महिला को बाहर निकल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना की बात बलुआ थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए,मृतक महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ गाड़ी को थाने ले गए।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष बलुआ डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा स्थित बाबा आयरन स्टोर के मालिक द्वारा लापरवाही करते हुए झुग्गी के पास लोहे का सामान उतरवाया जा रहा था,इस दौरान एक तरफ लोड होने के कारण पिकअप पलट गई जिसकी चपेट में बगल में अपने बहन के यहां पति का उपचार कराने आई सोनी कुमारी पिकअप पर लदे लोहे के जद में आ गई और उसकी मौत हो गई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर आगे की कार्यवाही की जा रही है और गाड़ी को कब्जे ले लिया गया है।