×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: सपा विधायक की पहल पर गंगा कटान से मिलेगी मुक्ति, याचिका समिति ने किया तटवर्ती गांवो का निरीक्षण

Chandauli News: यह बहुत बड़ी समस्या है, कितने किसानों की उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित हो चुकी है। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष बाण गंगा पट जाने की भी मुद्दा उठाया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 2 Nov 2023 5:58 PM IST
X

Chandauli Vidhayak Prabhunarayan Singh Yadav

Chandauli News: जनपद के गंगा तटवर्ती इलाकों का उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव संग याचिका समिति ने गंगा कटान मुद्दे को लेकर कई गांवो का निरीक्षण किया । जनपद के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के गंगा किनारे के गांवो में कटान के चलते लोगों की उपजाऊ जमीन व मकान नदी के कटाव में समाहित होता जा रहा है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने एक याचिका दायर की थी।

वही इस मुद्दे को विधान सभा में उठाया था। विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर गुरुवार को याचिका समिति की संयुक्त टीम ने विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव व सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता डी के पाण्डुयाल,अधीक्षण अभियंता केशरी सिंह,जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,अधिशाषी अभियंता मूसाखाड मनोज कुमार सीओ सकलडीहा ने सबसे पहले महुअरिया गांव में गये। जहाँ किसानों की उपजाऊ जमीन जो गंगा कटान मे समाहित हो रही है, उसे देखा। इसके बाद सोनबरसा, टाण्डाकला,जमालपुर,तीरगांवा गये। जहाँ कई लोगों के खेत व मकान गंगा में समाहित हो चुके हैं। उनके बारे में विस्तृत जानकारी लिया।

इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि गंगा कटान के मुद्दे को लेकर हमने विधान सभा अध्यक्ष को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया था । जिस पर याचिका समिति गठित किया गया । हम याचिका समिति के माध्यम से सरकार को क्षेत्र के कटान के बारे में अवगत कराएंगे। यह बहुत बड़ी समस्या है। कितने किसानों की उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित हो चुकी है। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष बाण गंगा पट जाने की भी मुद्दा उठाया। जो भुसौला व हसनपुर के बीच रेगुलेटर लगाने की मुद्दा उठाते हुए कहा कि यदि रेगुलेटर नही लगा तो हजारो किसान सिचाई से वंचित रह जाएंगे । सभी रिपोर्ट बनाकर विधान सभा मे अध्यक्ष के समक्ष पेश किया जायेगा ।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story