×

Chandauli News: दो डाक्टरों पर हुआ एक्शन, सीएससी प्रभारी को मिली फटकार

Chandauli News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराकर, मुख्यालय से सुदूर रहने वाले गरीबों को लाभ देने के लिए व्यवस्था की है, लेकिन वहां शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नौगढ़ के औचक निरीक्षण में कमियों की खोल खुल गई।

Ashvini Mishra
Published on: 20 Sept 2024 4:26 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उप जिलाधिकारी ने सीएससी प्रभारी को फटकार लगाते हुए उसे ठीक करने का निर्देश दिया है, वही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले दो चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बात कही।

आपको बता दें कि नौगढ़ के जंगली क्षेत्र में वनवासियों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराकर, मुख्यालय से सुदूर रहने वाले गरीबों को लाभ देने के लिए व्यवस्था की है, लेकिन वहां शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नौगढ़ के औचक निरीक्षण में कमियों की खोल खुल गई। दवा स्टोर में सितंबर माह में अधिकतर दवाइयां एक्सपायरी होने की कगार पर थी जिसका भारी मात्रा में भंडारण मिला है। जिस पर तत्काल उप जिलाधिकारी ने दवाइयो को बदलकर भंडारण से दूसरी दवाई लाने का निर्देश दिया। साफ सफाई एवं रंग रोगन के लिए भी उप जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए चेतावनी भी दिया।

अब किसी भी तरह की खामियां नहीं मिलनी चाहिए और गरीबों का समुचित उपचार होना चाहिए। इसके लिए अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में फिर से निरीक्षण किया जाएगा और अगर कमियां मिलीं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी नौगढ़ कुंदन राज कपूर ने बताया कि नौगढ़ का क्षेत्र सुदूर जंगली इलाका है और वहां के गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का एक मात्र साधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ही है और वहां के लोगों को बेहतर उपचार के लिए नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी की तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक महिला स्वास्थ्य कर्मी तथा एक बार्डब्याय दो लोग बिना सूचना के गायब रहे, उनके ऊपर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। और प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेजी गई है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story