TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: नए एसपी ने किया कार्यभार ग्रहण, जानिए चुनौती वाले जिले में कैसे करेंगे क्राइम कंट्रोल

Chandauli News | IPS Aditya Langhe | Superintendent of Police | Crime News | UP Police |Newstrack UP News | न्यूज़ ट्रैक | UP News | यूपी न्यूज़ | उप्र न्यूज़

Ashvini Mishra
Published on: 27 Jun 2024 10:39 PM IST
Aditya Langhe took charge as the new Superintendent of Police of Chandauli district
X

 चंदौली जनपद के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में आदित्य लांगहे ने कार्यभार ग्रहण किया: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में आदित्य लांगहे ने कार्यभार ग्रहण किया है। बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण जनपद में तस्करी व क्राइम को रोकने के लिए उन्होंने अपने योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली के रूप में तैनाती के बाद नवागत एसपी ने पत्रकार वार्ता में क्राइम कंट्रोल के लिए विशेष रणनीति बनाने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि क्राइम के स्थानों को चिन्हित कर उसे तकनीकी के माध्यम से लगातार मॉनिटर किया जाएगा। जनपद में जो अपराधी किस्म के लोग हैं उनके ऊपर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही अपराधियों पर कुर्की, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट आदि की भी कार्यवाही नियमानुसार जारी रहेगी।

जनता की समस्याओं के निस्तारण जनसुनवाई नियमित होगी

वहीं जनपद के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में आदित्य लांगहे ने कहा कि "जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए थाना, सीओ ऑफिस, अपर पुलिस अधीक्षक सहित मेरे द्वारा भी लगातार गुणवत्ता युक्त और निर्धारित समय के अंदर जनसुनवाई को भी करते हुए उसकी समीक्षा नियमित की जाएगी।"

तस्करी पर होगी कड़ी नजर

जनपद से सटे बिहार का बॉर्डर होने के नाते चेक पोस्ट चिन्हित स्थानों पर स्थापित कर मादक पदार्थों की तस्करी व प्रतिबंधित पशु तस्करी पर भी अंकुश लगाई जाएगी। जनपद में होने वाले क्राइम के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम, स्वाट टीम को तकनीकी माध्यम से चुस्त दुरुस्त किया जाएगा, ताकि अपराध होने के बाद तत्काल उसका अनावरण किया जाए।

अपराधियों पर चल रहे मुकदमों की पुरजोर पैरवी

यही नहीं जेल में बंद अपराधियों पर चल रहे मुकदमों की भी पुरजोर पैरवी करके उनको सजा दिलाने का कार्य किया जाएगा । अपराध रोकने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जितने कड़े फैसले लेने पड़ेंगे वह लिया जाएगा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story