TRENDING TAGS :
Chandauli News: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन
Chandauli News Today: आपको बता दें कि आने वाले स्नान व मेले में सभी विभागों के लोग मौजूद रहेंगे। किसी भी प्रकार को लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Chandauli News Today Administration Alert Regarding Mauni Amavasya Snan 29 January
Chanduali News: चंदौली जनपद के बलुआ स्थित पश्चिम वाहीनी गंगा घाट पर 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान व मेले पर लाखों की भीड़ जुटती है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अधिकारियों संग गुरुवार को बलुआ स्थित गंगा घाट का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल और भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय से जानकारी लेते हुए मौजूद अधिकारीयों व कर्मचारीयों को गंगा नदी में स्नान व मेले में किसी भी प्रकार का श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारीयों दिशा निर्देश दिया।
पढ़ें पूरी खबर
आपको बता दें कि आने वाले स्नान व मेले में सभी विभागों के लोग मौजूद रहेंगे। किसी भी प्रकार को लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने गंगा नदी में बैरिकेडिंग, खोया पाया केन्द्र, महिला चेंजिंग रूम, शौचालय, घाट की साफ-सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लेते हुए घाट पर गोता खोर, एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम में दवा के साथ एंटी वेनम, एम्बुलेंस, महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, वन विभाग द्वारा जगह-जगह पर अलाव, जल निगम द्वारा पानी, घाट पर चौतरफा प्रकाश की व्यवस्था, लाउडस्पीकर, पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्गों के झाड़ियों की साफ-सफाई, आने वाले रास्तों की मरम्मत, मेले में फायर ब्रिगेड आदि व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस विभाग को कहा सभी लोग तैयार रहें। श्रद्धालुओं के साथ प्रेम के साथ पेश आयें और चोर उचक्कों से सतर्क रहें। आने-जाने वाले रास्ते व स्नान करने वाले घाट पर भीड़ न हो और लोग लगातार आते-जाते रहें। बैरिकेडिंग पर पुलिस तैनात रहे और मेले में भारी वाहन न प्रवेश हो पाए। वहीं गंगा घाट पर लगी बैरिकेडिंग के बाहर कोई गहरे पानी मे न जाए। घाट पर एनडीआरएफ व गोता खोर की टीम 24 घंटे तैयार रहे। मुस्तैदी के साथ इस स्नान को सफल बनाने के लिए तैयार रहें।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,जिलाअपर अधिकारी अमित राज सिंह, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, वीडियो प्रकाश प्रसाद, एडियो पंचायत राकेश दीक्षित, वन क्षेत्राधिकारी नित्यंन्दन पाण्डेय, बिजली जेई सुभाष यादव, आनन्द यादव, आशुतोष सिंह ,अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, सेकेट्री जागृति यादव आदि उपस्थित रहे।