×

Chandauli News: झांसी के घटना के बाद जागा फायर ब्रिगेड, अस्पताल में पहुंचकर किया ये काम

Chandauli News: झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद जहां कई बच्चों की मौत हो गई थी, उस घटना के बाद फायर ब्रिगेड एवं बचाव को लेकर सरकार का विशेष निर्देश है।

Ashvini Mishra
Published on: 18 Nov 2024 8:25 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सीय परिसर पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में सोमवार को फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर विशेष परिस्थितियों में आग लगने के बाद बचाव के लिए डेमो प्रस्तुत करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के तरीके बताए।

आपको बता दें कि झांसी की घटना होने के बाद चंदौली में भी फायर ब्रिगेड ने आपातकाल में आग़ की घटनाओं के रोकथाम के लिए तुरंत बचाव के लिए उपाय बताते हुए जागरूक किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड के दरोगा अमित राय ने गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद कैसे बचाव कार्य किया जाए, उसे बताया तथा शॉर्ट सर्किट एवं ज्वलनशील पदार्थों के द्वारा भी आग लगने की परिस्थितियों को प्रस्तुत करते हुए बचाव के तरीकों को विस्तृत तरीके से समझाया। फायर इंस्ट्रूमेंट से भी आग बुझाने के लिए चिकित्सा कर्मियों के साथ आम लोगों को प्रदर्शित करके दिखाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घर के संसाधनों के साथ आग बुझाने को बचाव करने के तरीकों को कई बार करके दिखा कर बताया।

झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद जहां कई बच्चों की मौत हो गई थी, उस घटना के बाद फायर ब्रिगेड एवं बचाव को लेकर सरकार का विशेष निर्देश है जिसके तहत सभी चिकित्सालय में जागरूकता के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लोगों को जागरुक कर रही है। इस दौरान बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बताया कि अभी मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा परिसर की बिल्डिंग निर्माणाधीन है जिसके कारण जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है लेकिन सुरक्षा का पूरा उपाय करते हुए चिकित्सा कार्य हो रहा है। मौजूद संसाधन में भी सुरक्षा के विशेष उपायों के साथ चिकित्सीय व्यवस्था में मुहैया कराई जा रही है। वहीं इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अस्पताल के पूरा चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story