×

Chandauli News: अनैतिक कार्यों में लगे पूर्व महंत को हटाने में अखाड़ा को करना पड़ा कड़ी मशक्कत,पुलिस ने संभाला मोर्चा

Chandauli News: शिकायत के बाद आनंद पंचायती अखाड़ा के नियुक्ति परिषद ने पूर्व महंत मनसा गिरी को मंदिर से हटाते हुए नए महंत के रूप में कालीचरण गिरी जी महाराज को नियुक्त किया गया है।यहां की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलने के लिए यहां के स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा

Ashvini Mishra
Published on: 16 Feb 2025 7:47 PM IST
Chandauli News (Photo Social Media)
X

Chandauli News (Photo Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के चतुभुजपुर सकलडीहा स्टेशन स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर डगरिया सरकार के महंत को हटाने के लिए आनंद पंचायती अखाड़ा को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी हंगामा की जानकारी पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करते हुए मामले को सुलझाया।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के सकलडीहा स्टेशन चतुर्भुज पर स्थित हनुमान मंदिर बाबा डांगरिया सरकार अपने जीते जीते मंदिर आनंद पंचायती अखाड़ा से संबद्ध कर दिया था, जिसके महंत मनसा गिरी को आनंद पंचायती अखाड़ा 6 वर्ष पूर्व नियुक्त किया था लेकिन मंदिर का रखरखाव सही नहीं करने तथा अनैतिक कार्यों की शिकायत मिलने के बाद आनंद पंचायती अखाड़ा के दर्जनों साधु महंत दलबल के साथ पहुंचे और पूर्व महंत मनसा गिरी को जबरदस्ती मंदिर से बाहर कर दिया। पूर्व महंत के समर्थको द्वारा नोक झोक भी की गई लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए पूर्व महंत को अखाड़ा से नियुक्ति पत्र लाने के लिए निर्देश दिया गया और आनंद पंचायती अखाड़ा द्वारा नियुक्त कालीचरण गिरी महाराज को नया महंत नियुक्त कर दिया गया। पूर्व महंत को हटाने की सूचना के बाद मंदिर परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

इस संबंध में आनंद पंचायती खड़ा के पदाधिकारी महंत दिवाकर पुरी जी महाराज ने बताया कि मंदिर का रख रखाव सही तरीके से नहीं किया जाता था यहां के भक्तों की शिकायत मिल रही थी संतों की सेवा नहीं होती थी मंदिर में किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं किया गया।शिकायत के बाद आनंद पंचायती अखाड़ा के नियुक्ति परिषद ने पूर्व महंत मनसा गिरी को मंदिर से हटाते हुए नए महंत के रूप में कालीचरण गिरी जी महाराज को नियुक्त किया गया है।यहां की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलने के लिए यहां के स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा और मंदिर भक्तों का है, भक्तों के लिए इसे और बेहतर बनाया जाएगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story