×

Chandauli News: भाजपा नेता की छवि खराब करने की साजिश, बेटे ने बताया कारण

Chandauli News: भाजपा नेता हरिचरण सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने यह भी बताया कि राकेश पांडेय के मकान में स्थित दुकान को मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पांच साल का एग्रीमेंट किया गया था।

Ashvini Mishra
Published on: 22 Sept 2024 8:51 PM IST (Updated on: 22 Sept 2024 8:52 PM IST)
Anand Singh, son of BJP District Vice President Haricharan Singh alias Tuntun Singh, accused of tarnishing his fathers image
X

भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह उर्फ टूनटून सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने पिता की छवि खराब करने का आरोप लगाया: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह उर्फ टूनटून सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने पिता की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मकान कब्जा करने का साजिश मकान मालिक राकेश पांडेय और उनके पार्टनर भोला सिंह द्वारा लगाया जा रहा हैं। भाजपा नेता के पुत्र ने कहा कि उनके पिता की छवि को साजिश के तहत धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

गलत आरोप लगा रहे हैं

भाजपा नेता हरिचरण सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने यह भी बताया कि राकेश पांडेय के मकान में स्थित दुकान को मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पांच साल का एग्रीमेंट किया गया था। ऐसे में अब कुछ लोग गलत आरोप लगाकर दुकान खाली कराना चाह रहे हैं। 2020 में गौतम नगर निवासी राकेश पांडेय के मकान में बनी दुकान पर मेडिकल स्टोर खोलने का पांच साल का एग्रीमेंट हुआ था।


एग्रीमेंट पेपर पर राकेश पांडेय की माता दुर्गावती देवी, भोला सिंह और आनंद सिंह के हस्ताक्षर मौजूद हैं। लेकिन, बीच में राकेश और भोला सिंह ने साजिश के तहत दुकान से दवाएं चुराकर बेचनी शुरू कर दीं। बाद में दुकान खाली कराने की योजना बनाई गई।

आनंद सिंह ने कहा कि उनके पिता भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह का इस मेडिकल स्टोर मामले से कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके साजिश के तहत उनके पिता का नाम उछाला जा रहा है। जो पूरी तरह से बेबुनियाद है।

मामला न्यायालय में

मेडिकल स्टोर का भोला सिंह व मेरे नाम आनंद सिंह के साथ पार्टनर सीपी में मकान मालिक राकेश पांडेय की माता दुर्गावती देवी के नाम से एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन दूसरा फर्जी एग्रीमेंट बना कर दुकान में लगाए पैसे को हड़पने की साजिश है। दुकान बंद होने के बावजूद पीछे से दवा निकाल कर बेची जा रही है। मामला अब न्यायालय में चल रहा है जो निर्णय होगा उसको माना जायेगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story