×

Chandauli News: जनपद के अनिल कुमार यादव को लगा आईपीएस का बैज, जानिए इनके बारे में

Chandauli News: अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव पीपीएस से प्रोन्नत होकर आईपीएस बन गए हैं । आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर बधाई दिया गया ।

Ashvini Mishra
Published on: 7 Nov 2024 6:00 PM IST
Anil Kumar Yadav of the district got the IPS badge, know about him
X

जनपद के अनिल कुमार यादव को लगा आईपीएस का बैज, जानिए इनके बारे में: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव पीपीएस से प्रोन्नत होकर आईपीएस बन गए हैं । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मार्डिया व पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी मोहित गुप्ता ने आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर बधाई दिया।

आपको बता दें कि चंदौली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन पद पर कार्यरत, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव आईपीएस के पद प्रोन्नत हुए है। प्रोन्नत होने पर वाराणसी में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मार्डिया व पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी मोहित गुप्ता ने आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर बधाई दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

अनिल कुमार यादव 1995 बैच के पीपीएस

चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव 1995 बैच के पीपीएस हैं। इन्होंने 1998 में मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्राधिकारी के पद पर देहरादून, बिजनौर, रामपुर, बदायूँ, मिर्जापुर, सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर आजमगढ़, बदायूँ,हरदोई में सेवा प्रदान की है। इसके पश्चात तीन फरवरी 2024 में चन्दौली में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन का कार्य भार संभाला अभी भी इसी पद पर कार्यरत है।

कौन हैं अनिल कुमार यादव

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव मूलतः अंबेडकर नगर के निवासी है सरल स्वभाव के हैं और अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहते हैं। इसका परिणाम है कि पुलिस विभाग के नौकरी के दौरान कोई भी दाग नहीं लगा जिससे आईपीएस पर प्रमोशन हुआ है।इस उपलब्धि पर चंदौली जनपद के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story