×

Chandauli News: निःशुल्क गैस दिलाने के नाम पर गरीब उज्ज्वला उपभोक्ताओं से हो रही मनमानी वसूली

Chandauli News: जनपद के जिला मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी संचालक उज्जवला गैस धारकों से निःशुल्क गैस दिलाने के नाम पर मनमानी वसूली कर रहे है। एक तरफ मुख्यमंत्री गरीबों को दीपावली के त्यौहार का निःशुल्क तोहफा दे रहे हैं।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 9 Nov 2023 6:52 PM IST
chandauli news
X

चंदौली में गरीब उज्ज्वला उपभोक्ताओं से हो रही मनमानी वसूली (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जनपद के जिला मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी संचालक उज्जवला गैस धारकों से निःशुल्क गैस दिलाने के नाम पर मनमानी वसूली कर रहे है। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को दीपावली के त्यौहार का निःशुल्क तोहफा दे रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय स्थित बिहारी गैस एजेंसी व जसूरी गैस एजेंसी द्वारा गरीबों से निःशुल्क गैस दिलाने के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है।

गरीब निःशुल्क गैस लेने की चाहत में सब काम काज छोड़कर एजेंसी पर सुबह से ही लाइन लगाकर पैसा देकर गैस एजेंसी संचालक की बात मानने को मजबूर है। इस संबंध में गरीब उज्जवला उपभोक्ताओ ने बताया कि मानिटरिंग के नाम पर जसुरी गैस एजेंसी द्वारा 180 रुपए वसुला जा रहा है और इस गैस एजेंसी पर आठ हजार से अधिक उपभोक्ता है। जबकि वहीं बिहारी गैस एजेंसी पर पहुंचे गरीब उपभोक्ताओ ने बताया कि यहां जबरजस्ती गैस की पाइप देकर 190 रुपए की वसूली की जा रही है इस गैस एजेंसी पर छः हजार से अधिक उपभोक्ता है।

कहीं भी लिए गए पैसे की रसीद नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं निःशुल्क गैस पाने की लालसा में गरीब तंगी हाल के समय में इधर-उधर से कर्ज लेकर गैस संचालको को पैसा देने को मजबूर हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि गरीबों से अवैध वसूली जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के नाक के नीचे की जा रही है और कोई भी अधिकारी इसका संज्ञान लेने को तैयार नहीं हो रहा है। आपूर्ति विभाग के भी मौन होने से इस खेल में विभाग की भी मिली भगत बताई जा रही है। क्योंकि उपभोक्ता की माने तो उनकी कही भी शिकायत नहीं सुनी जा रही है। जबकि इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story