Chandauli News: कृषि और बीकॉम वालों को नहीं मिला मौका, संपन्न हुई एआरपी की परीक्षा

Chandauli News: बेसिक शिक्षा विभाग में प्रत्येक ब्लाकों पर एआरपी के चयन के लिए शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सकलडीहा में शुक्रवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 11 April 2025 7:10 PM IST
Chandauli News: कृषि और बीकॉम वालों को नहीं मिला मौका, संपन्न हुई एआरपी की परीक्षा
X

कृषि और बीकॉम वालों को नहीं मिला मौका,संपन्न हुई एआरपी की परीक्षा   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद के 9 ब्लॉकों के लिए एआरपी की परीक्षा आज संपन्न हुई है। इसके पहले एआरपी के अभ्यर्थियों की परीक्षा एन वक्त पर पहले टाल दी गई थी। विषय का निर्धारण नहीं होने के कारण इस परीक्षा को टाला गया था और कमेटी में पास होने के बाद कुल बीकाम एवं कृषि के 13 अभ्यर्थियों को परीक्षा में विषय की पूर्णता नही होने के कारण उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया। कुल 131 में से 118 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें से 96 परीक्षार्थी शामिल हुए और 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसकी लिखित परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हुई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में प्रत्येक ब्लाकों पर एआरपी के चयन के लिए शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सकलडीहा में शुक्रवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें पहले कुल 131 अभ्यर्थी थे लेकिन विषय की भिन्नता होने के कारण उनकी परीक्षा को टाल दिया गया था,विषय निर्धारण के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि बीएससी एजी एवं बीकाम करने वाले अध्यापक एआरपी की परीक्षा के विषय में योग्य नहीं है, इसलिए उनको इसमें शामिल नहीं किया जा सकता ।कुल 131 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था जिसमें से 13 अभ्यर्थी बीएससी एजी एवं बीकॉम के थे जिन्हें विषय में योग्य नहीं होने के कारण उनको इस परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

22 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए

शुक्रवार को आयोजित एआरपी की परीक्षा में कुल 118 अभ्यर्थियों में से 96 अभ्यर्थी शामिल हुए और 22 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। पांच विषय हिंदी,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विषय के एआरपी के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। प्रत्येक ब्लॉक पर सभी विषय के लिए एक-एक एआरपी का चयन होगा,इस प्रकार प्रत्येक ब्लॉक पर पांच विषय के लिए पांच एआरपी का चयन होगा और कुल 9 ब्लॉक के लिए 45 एआरपी चयनित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के बाद उनका साक्षात्कार भी होना है उसके बाद प्रत्येक ब्लाकों पर उनको तैनात किया जाएगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story