Chandauli News: ऐसे दुर्दांत अपराधियों की होगी जमानत निरस्त, जाएंगे जेल, आईजी ने कसी अफसरों की नकेल

Chandauli News: पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते हुए सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई करें।

Ashvini Mishra
Published on: 11 Oct 2024 11:59 AM GMT
Such dreaded criminals will be Bail cancelled, will go to jail, IG tightens reins on officers
X

ऐसे दुर्दांत अपराधियों की होगी जमानत निरस्त, जाएंगे जेल, आईजी ने कसी अफसरों की नकेल: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली के पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की नकेल कसने और उनको चुस्त दुरुस्त रखने के साथ आगामी त्यौहारों को देखते हुए दिशा निर्देश देने के लिए पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज मोहित गुप्ता पहुंचे।

चंदौली के पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार कक्ष में समीक्षा एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बैठक की गई। आगामी त्यौहार दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दृष्टिगत की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेने के साथ सभी मातहतो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया। हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए।

सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण का आदेश

डायल 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने सहित उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के भी पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए।

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत ग्राम पंचायत एवं व्यापारी,समाजसेवियों व अन्य लोगो के जन सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाए।

महिलाओं व बालिकाओं की शिकायत को गंभीरता से सुनकर प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय से जांच कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उप्र शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला बीट अधिकारी 'शक्ति दीदी' द्वारा सार्वजनिक स्थानों, कस्बों, गांवों में तथा स्कूल, कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जाए।

अराजकतत्वों पर रहेगी नज़र

एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों, अराजकतत्वों पर नज़र रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। सभी आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पुलिस महानिरीक्षक की समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story