×

Chandauli News: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक घायल

Chandauli Crime News: मथेला गांव के समीप बावरिया गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक साथी पुलिस की गोली से घायल हो गया बाकी उसके सहयोगी फरार हो गए।

Ashvini Mishra
Published on: 21 Jan 2025 9:06 AM IST
Chandauli News- Police encounter Bavaria gang carried out Theft incident
X

 Chandauli News- Police encounter Bavaria gang carried out Theft incident ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के समीप बावरिया गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक साथी पुलिस की गोली से घायल हो गया बाकी उसके सहयोगी फरार हो गए। पुलिस घायल का उपचार करते हुए पूछताछ में जुटी हुई है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की बाढ़ सी आ गई थी,पुलिस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए लगातार प्रयास में जुटी थी

मुखबिर की सूचना पर बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने मथेला गांव के समीप चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बावरिया गिरोह के सदस्यों को घेरने की कोशिश किया तभी चोर फायर करते हुए भागने लगे,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बावरिया गिरोह के सदस्य को पैर में गोली लग गई। बाकी साथी भागने में कामयाब रहे।पुलिस तत्काल उसका उपचार करा रही है और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

जाड़े के दिनों में बाहर से बंजारे आकर के छोटी-मोटी चीजे बेचते और भीख मांगने का काम करते हैं, लेकिन उनका मकसद रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का रहता है,जिसका परिणाम है कि बलुआ थाना में मोहरगंज चौकी के समीप आभूषण की दुकान और कई ऐसी चोरी की घटनाएं हुई है जिसको खोलने के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर रही थी, लेकिन बावरिया गिरोह के लोग चोरी करके जगह बदल देते थे।जिससे पुलिस परेशान थी।पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के लोग चोरी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो उनको पकड़ने के प्रयास में जुट गई।इसी दौरान बीती देर रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाली बावरिया गिरोह से मुठभेड़ हो गई।इस संबंध में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद पूरा मामले का खुलासा किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story