×

Chandauli News: पुत्री को बेचने का आरोप, गरीब पहुंचा एसपी के दरबार

Chandauli News Today: थाना अहरौरा,जिला मिर्जापुर तथा बाबूलाल ग्राम प्रधान मुजडी थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर के निवासी द्वारा पीड़ित की पुत्री कांति को बहला फुसला कर ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया की चकिया थाने पर गए वहां कुछ कार्रवाई नहीं हुई।

Ashvini Mishra
Published on: 21 Jan 2025 8:57 PM IST
Chandauli News Today Beti Ko Bechane Ka Mamla Chakia Police Station Area
X

 Chandauli News Today Beti Ko Bechane Ka Mamla Chakia Police Station Area ( Pic- Social- Media) 

Chandali News: चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के दिरेहू गांव के निवासी रामजतन पुत्र गेना ने पुलिस अधीक्षक चंदौली के यहां पहुंच कर अपने रिश्तेदार धरमू निवासी मुजडी थाना अहरौरा,जिला मिर्जापुर तथा बाबूलाल ग्राम प्रधान मुजडी थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर के निवासी द्वारा पीड़ित की पुत्री कांति को बहला फुसला कर ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया की चकिया थाने पर गए वहां कुछ कार्रवाई नहीं हुई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के दीरेहू गांव के निवासी रामजतन ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अपने 30 वर्षी पुत्री कांति को बेचने का आरोप अपने रिश्तेदार व उसके सहयोगी पर लगाया गया है।पीड़ित रामजतन का आरोप है कि 10 दिसंबर को मैं अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ दिन में धान कुटाई के लिए नेवाजगंज गया था उसी समय मेरा भांजा धरमू व उसका साथी बाबूलाल पहुंचे और हम लोग काम में व्यस्त तभी हमारी पुत्री को बहला फुसलाकर साइकिल से लेकर चले गए। हम लोग खोजते रह गए पता नहीं चल पाया।आरोपी को पुलिस ने पकड़ा भी लेकिन वह सही बात नहीं बताया कि कहां हमारी पुत्री को बेचा है।

जब उसके गांव में हम लोग खोजने के लिए गए तो गांव वालों ने भी बताया कि यह सब लड़कियों को राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बेचने का कारोबार करते हैं। हमें डर है कि हमारी पुत्री को भी बेच दिया गया है। आरोपियों को पड़कर हमारी पुत्री को बरामद किया जाए। हालांकि पीड़ित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए आप के पुत्री को बरामद कराया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story