TRENDING TAGS :
Chandauli News: भाजपा विधायक ने जीत के बाद कही बड़ी बात, नगर पंचायत का यह होगा पहला काम
Chandauli News: भाजपा विधायक सुशील सिंह ने जीत के बाद बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत का पहला काम सैयदराजा के नाम को बदलकर शिव नगर करने का होगा।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव में भाजपा की जीत होने के बाद सैयद राजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने बड़ी बात कह दी है । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का पहला काम सैयदराजा का नाम बदलना होगा। सैयदराजा के नाम को हटाकर शिव नगर नाम रखा जाएगा। इस घोषणा के बाद दूसरे संप्रदाय के लोगों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव में जीत हासिल करते हुए विजय प्रत्याशी आभा जायसवाल के साथ प्रमाण पत्र लिया और इस जीत पर सभी को बधाई दिया। इस जीत में विशेष योगदान भाजपा विधायक का ही माना जा रहा है। भाजपा विधायक सुशील सिंह ने जीत के बाद बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत का पहला काम सैयदराजा के नाम को बदलकर शिव नगर करने का होगा,क्योंकि शिवा नगर ही इसका पुराना नाम था और उस शिवा नगर नाम आक्रांताओं द्वारा बदल करके सैयदराजा कर दिया गया है ।
सैयदराजा पहले शिव नगर के नाम से जाना जाता
एक प्राचीन कुएं के शिलापट्ट पर शिव नगर नाम खुदा हुआ मिला जिससे यह प्रतीत होता है कि सैयदराजा पहले शिव नगर के नाम से जाना जाता था। बीच में आक्रांत लोगों ने नाम परिवर्तन का अभियान चलाया था जिसमें शिव नगर से सैयदराजा कर दिया गया। सैयदराजा को शिव नगर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से भी निवेदन किया गया है, और शीघ्र ही यह मूर्त रूप लेगा। विधायक के नाम बदलने की चर्चा के बाद दूसरे संप्रदाय के लोगों में हड़कंप मच गया है कि जैसे मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर हो गया। इसी तरह सैयदराजा का नाम बदलकर अब शिवा नगर करने का कार्य होगा।