×

Chandauli News: भाजपा विधायक की सपा सांसद को नसीहत, क्षत्रिय कुल में हो कर भी राणा सांगा पर न बोलना दुर्भाग्यपूर्ण

Chandauli News: भाजपा विधायक ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को मनाने वाली है और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलती है।

Ashvini Mishra
Published on: 29 March 2025 7:29 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल की उपलब्धियां को सकलडीहा विधान सभा के स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताते हुए राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आपत्तिजनक बयान पर कहा कि चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय कुल में जन्मे है। उनको भी वीर देशभक्त राणा सांगा जी पर बोलना चाहिए लेकिन नहीं बोल रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा विधायक ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को मनाने वाली है और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलती है। जिसका परिणाम है कि सनातन धर्म के लिए समाजवादी पार्टी में कोई कार्य नहीं किया,वोट बैंक की राजनीति के लिए केवल मस्जिद एवं कब्रिस्तान तक ही सीमित रही।

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा लूट, हत्या,बलात्कार जारी

भाजपा सरकार अत्याचारी ,के स्लोगन पर कहा कि आंकड़ा देखकर आप समझ जा सकते हैं कि 2012 से 17 के समाजवादी पार्टी के सरकार में कितने लूट हत्या बलात्कार हुए हैं सपा सरकार के समय राजू पाल व कृष्णानंद राय जैसे कई लोगों की हत्याएं हुई लेकिन सरकार अपराधियों को बढ़ावा देती रही, वही योगी सरकार में गवाह एवं गनर की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को नस्त नाबूत कर दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा भाजपा विधायक सुशील सिंह पर आठ वर्ष में एक भी काम नहीं करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि मैं क्षत्रिय कुल में जन्म लिया हूं और हमारे किए गए कार्यों का 25% भी काम डेट वाइज अपना काम गिना देंगे तो मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं।

समाजवादी पार्टी विकास नहीं करती है केवल बयान बाजी करती

इस दौरान भाजपा विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 सालों की उपलब्धियो का बखान करते हुए बड़े-बड़े कार्यो के साथ जिले में हुए कार्यों की चर्चा किया,जिले में मेडिकल कॉलेज, इंडो इसराइल सब्जी अनुसंधान,मत्स्य मंडी ,ओवरब्रिज, रिंग रोड हाईवे सहित कई बड़े कार्यो को बताया। इस अवसर पर सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story