×

Chandauli: समाजसेवी राम जियावन यादव ने गरीबों में बांटे कंबल, पेश की इंसानियत की मिसाल...ठंड से बचाने की जद्दोजहद

Chandauli News: जिले में बढ़ती शीतलहर व सर्दी के बीच एडवोकेट यादव ने नौगढ़ तहसील क्षेत्र के पिपराही,जनकपुर,इमलियाडीह व तिवारीपुर गांव में पहुंचकर ठंड से ठिठुर रहे गांव के एक-एक बुजुर्ग व विधवाओं सहित जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित किए।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 15 Jan 2024 5:53 PM IST
Chandauli News
X

चंदौली में गरीबों में बांटे गए कंबल (Social Media)

Chandauli News: बढ़ती शीतलहर और सर्दी के मौसम में पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता सोनभद्र व समाजसेवी राम जियावन सिंह यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार (15 जनवरी) को जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में बुजुर्ग और विधवाओं के अलावा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।

कड़ाके की ठंड ने न सिर्फ चंदौली जिला बल्कि यूपी के अन्य जिलों में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह अलाव और गर्म कपड़े-कंबल बांटे जा रहे हैं। जरूरी काम होने पर ही लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं। इस बीच पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता सोनभद्र व समाजसेवी राम जियावन सिंह यादव ने मानवता की मिसाल पेश की।

कंबल मिला तो चेहरे पर छाई ख़ुशी

जिले में बढ़ती शीतलहर व सर्दी के बीच एडवोकेट यादव ने आज अचानक नौगढ़ तहसील क्षेत्र के पिपराही,जनकपुर,इमलियाडीह व तिवारीपुर गांव में पहुंचकर ठंड से ठिठुर रहे गांव के एक-एक बुजुर्ग व विधवाओं सहित जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित किए। उन्होंने कहा कि, पिछले एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ा है। ठंड से बचाव के लिए यह व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गांव में ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए। ढेरों आशीर्वाद दिए।

'समाज के लोगों की लेंगे मदद'

एडवोकेट यादव ने कहा कि, 'इस कार्य में समाजसेवी लोगों का भी सहयोग लिया जायेगा। बिना समाज के सहयोग के इस काम को नहीं किया जा सकता। उन्होंने समाज के संपन्न लोगों से भी अपील की कि वे सर्दी में अपनी क्षमता के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करें। ताकि, वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सके। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।'

ये भी रहे मौजूद

कंबल वितरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे टिकुरिया गांव के समाजसेवी राम केश यादव ने गांव में एडवोकेट यादव को ठंड के मौसम में ऊनी वस्त्र वितरण करने जैसे नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इसके पश्चात एडवोकेट ने कहा कि, यह कार्य हमने अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करना सीखे हैं। समाजसेवी ने बताया कि उन्होंने गरीब परिवार को ठंड से बचाने का प्रयास किया है। एडवोकेट यादव के साथ राम केश यादव, श्यामू शुक्ला, मास्टर शालिक राम, डा.मुन्नीलाल,कमलेश प्रसाद, चंद्रभान वियार, बीरेंद्र यादव, दीपू यादव, मोहम्मद शब्बीर व राव जी मौजूद थे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story