Chandauli News: ब्लॉक की कार्य योजना तीसरी बैठक में हुई पारित,उपस्थिति रजिस्टर को लेकर माहौल गरमाया

Chandauli News: चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के खींचतान पहले महीनों से वहां गहमा गहमी बनी हुई है।ब्लॉक की कार्य योजना पास करवाने के लिए जहां दो बार बैठक निरस्त कर दी गई थी

Ashvini Mishra
Published on: 19 July 2024 1:12 PM GMT
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर कई महीनो से खिंच तान चल रही है जिसमें शुक्रवार को ब्लॉक की कार्य योजना पारित कराने के लिए तीसरी बार बैठक आहूत की गई जिसे ब्लॉक प्रमुख ने पास होने का दावा किया लेकिन विपक्षी फर्जी तरीके से सत्ता के बल पर फर्जी साइन करने का आरोप लगाते हुए उपस्थिति रजिस्टर देखने की मांग किया,, जिस पर पक्ष विपक्ष में कहा सुनी होने के बाद माहौल गर्म हो गया। आपको बता दे की चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के खींचतान पहले महीनों से वहां गहमा गहमी बनी हुई है।ब्लॉक की कार्य योजना पास करवाने के लिए जहां दो बार बैठक निरस्त कर दी गई थी, वहीं तीसरी बार किसी तरह कार्य योजना को बैठक में पास करने का दावा ब्लॉक प्रमुख ने किया है। जबकि विपक्षियों द्वारा उपस्थिति रजिस्टर मांगा जा रहा था तो रजिस्टर न देखकर पक्ष विपक्ष में कहां सुन की नौबत आ गई और उस दौरान माहौल गर्म भी हो गया।

विपक्षियों का आरोप है कि उनके पास 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन है जबकि शुक्रवार को बैठक में ब्लॉक प्रमुख द्वारा 55 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति होने का दावा किया जा रहा है 105 सदस्यों वाले ब्लॉक में से कहां से 55 का समर्थन मिल गया यह पूरी तरह से फ्राड गिरी की गई है और सत्ता के बल पर फर्जी तरीके से अनुमोदन पास कराया गया है।इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि मैं विकास करने वाला व्यक्ति हूं और यहां लोग विकास में बाधक बने हुए हैं लोग विकास कार्य रोकने के लिए मामले को गलत तूल दे रहे हैं जबकि हमारे पास क्षेत्र पंचायत सदस्यों का संख्या बल पर्याप्त है।

आज की बैठक में कुछ समाजवादी गुंडो द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उसके बाद भी क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास कार्य में विश्वास रखते हुए बैठक में भाग लिए। बैठक पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई और इसमें जो भी कार्य योजनाएं आई उसे ध्वनि मत से पास कर दिया गया, जहां ब्लॉक प्रमुख द्वारा कार्य योजना पास करने का दावा किया जा रहा है वही एक दिन पूर्व ही विपक्षी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से मिलकर 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हलफनामा वर्तमान ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल के खिलाफ दाखिल किया गया है जिलाधिकारी के पाले में है। इस मामले में दिलचस्पी लेते हैं या फिर इसी तरह उसको ठंडे बस्ती में डाल दिया जाता है।कार्ययोजना की बैठक संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा क्षेत्राधिकार रघुराज सहित कहई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर डटी रही।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story